Rajasthan
Candle Lighting to pay Jaipur Blast Incident causality homage | 13 मई को है जयपुर धमाकों की 15वीं बरसी, कैंडल लाइट कर देंगे श्रद्धांजलि
जयपुरPublished: May 11, 2023 11:59:01 am
आओ…‘उनकी’ याद में जलाएं एक कैंडल, राजस्थान पत्रिका की ओर से 13 मई शाम 7.30 से 9 बजे तक अमर जवान ज्योति पर कैंडल लाइटिंग
जयपुर।
वो 13 मई मंगलवार की शाम थी..चांदपोल और सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर पर हमेशा की तरह भक्तों की भीड़ लगी थी। आतंकियों की नापाक साजिश से जयपुर दहल उठा। जिसमें 71 लोगों की जान चली गई। जयपुर के लोगों के जेहन में वो खौफनाक मंजर आज भी जिंदा है। हाल ही में धमाकों के आरोपियों के दोषमुक्त होने के बाद शहर के लोग आहत हैं।