Candle march to keep Jaipur united | जयपुर को एक रखने के लिए कैंडल मार्च
जयपुरPublished: Apr 18, 2023 01:28:10 am
जयपुर शहर को दो जिलों में बांटने के विरोध में जन समुदाय ने कैंडल मार्च कर अपना मौन विरोध प्रदर्शन किया। कैंडल मार्च में शहर के धार्मिक स्थलों के साधु, संत, ज्ञानी, पादरी, धार्मिक संगठनों के पदाधिकरियों, राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ता, शहर के सभी व्यापार मंडलों के व्यापारी, जयपुर के इतिहासकार, शिक्षक, चिकित्सक व अन्य प्रबुद्धजन ने म्हारो जयपुर-प्यारो जयपुर, एक जयपुर अभियान के तहत सरकार के निर्णय पर अपनी असहमति जताई।
जयपुर को एक रखने के लिए कैंडल मार्च
प्रदेश की सरकार से जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज नगर निगम में स्थित 250 वार्डों की सीमाओं को सम्मिलित कर के जयपुर शहर को एक जिला बनाए रखने का आग्रह किया। इस कैंडल मार्च में करीब तीन हजार लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सांसद रामचरण बोहरा, सुनील कोठारी, ज्योति खंडेलवाल, सुनील शर्मा, शरद खण्डेलवाल, जसबीर सिंह, जितेन्द्र सिंह शेखावत व विमल अग्रवाल मौजूद रहे। इससे पहले मुहिम के तहत प्रबुद्धजनों ने जयपुर क्षेत्र के विधायक, मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा था। इसके अलावा शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में हस्ताक्षर अभियान एवं मोती डूंगरी गणेश मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जयपुर को एक रखने की प्रार्थना की थी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों 19 नए जिले बनाने की घोषणा की थी। जिसमें से जयपुर शहर को दो हिस्सों में बांटकर दो जिले शामिल हैं। शहरवासियों का कहना है कि जयपुर एक है और इसे दो भागों में विभक्त किया गया तो शहर की धरोहर व संस्कृति भी अलग हो जाएगी। जिससे नुकसान भी होगा।