Divyang Movement: भरतपुर में दिव्यांगों का अर्धनग्न प्रदर्शन पेंशन, स्कूटी वितरण और अधिकारों पर सरकार को दिया अल्टिमेटम

Last Updated:March 10, 2025, 17:44 IST
Divyang Movement: भरतपुर में दिव्यांगजनों ने अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए अर्धनग्न प्रदर्शन किया. उनकी मुख्य मांगें स्कूटी वितरण, लंबित पेंशन भुगतान और दिव्यांग अधिनियम 2016 का क्रियान्वयन हैं.X
अर्धनग्न प्रदर्शन करते दिव्यांग
हाइलाइट्स
भरतपुर में दिव्यांगों का अर्धनग्न प्रदर्शनमुख्य मांगें: स्कूटी वितरण, लंबित पेंशन भुगतानदिव्यांग अधिनियम 2016 के क्रियान्वयन की मांग
भरतपुर. भरतपुर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर दिव्यांगजनों का आंदोलन अब एक नए और उग्र रूप में सामने आ रहा है. सरकार से अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की मांग करते हुए दिव्यांगजनों ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर प्रशासन को कड़ा संदेश दिया है. यह आंदोलन केवल उनके हकों की मांग नहीं बल्कि सरकारी तंत्र की असंवेदनशीलता को भी उजागर करता है.
सरकारी योजनाओं के लिए भटक रहे दिव्यांगधरने पर बैठे लव कुमार दीक्षित ने लोकल 18 को बताया कि पिछले 6 महीनों से उनकी पेंशन नहीं आई है. जब भी वे अधिकारियों के पास अपनी समस्या लेकर जाते हैं, तो उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता है, लेकिन समाधान कोई नहीं करता. यही हाल कई अन्य दिव्यांगजनों का भी है, जो सरकार की योजनाओं का लाभ पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
दिव्यांगों के लिए बजट में हो विशेष प्रावधान दिव्यांगजन सहयोग समिति के अध्यक्ष हर गोविंद यादव का कहना है कि बजट में सभी वर्गों के लिए योजनाएं बनाई जाती हैं. लेकिन दिव्यांगों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता. उनका सवाल है कि जब अन्य राज्यों में दिव्यांगों को पर्याप्त पेंशन और सुविधाएं दी जा सकती हैं, तो राजस्थान में यह संभव क्यों नहीं?
दिव्यांगजनों की ये हैं मुख्य मांगें 1. स्कूटी वितरण: सरकार की ओर से दिव्यांगों को आवागमन के लिए स्कूटी देने का वादा किया गया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ.2. लंबित पेंशन भुगतान: पालनहार योजना के तहत कई दिव्यांगों की पेंशन अटकी हुई है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बदतर हो गई है.3. दिव्यांग अधिनियम 2016 का क्रियान्वयन: इस अधिनियम के तहत दिव्यांगों के अधिकार सुनिश्चित करने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक इसे ज़मीन पर लागू नहीं किया गया है.
पूरी हों मांगे, वरना तेज होगा आंदोलनधरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आंदोलन और तेज होगा. वे सिर्फ आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस कार्यवाही चाहते हैं. उनका यह प्रदर्शन यह दर्शाता है कि दिव्यांगजन अब अपनी अनदेखी बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं. सरकार के लिए यह एक चेतावनी है कि अगर समय रहते इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह विरोध प्रदर्शन और व्यापक रूप ले सकता है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 17:44 IST
homerajasthan
भरतपुर में दिव्यांगों का अर्धनग्न प्रदर्शन, सरकार से पेंशन और हकों की अपील