Cannes 2024: ऐश्वर्या राय को सहारा देती दिखी आराध्या,फीकी नहीं पड़ने दी मां की मुस्कान, दिखा गजब का कॉन्फिडेंस

नई दिल्ली. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai ) और आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) ने ‘कान फिल्म फेस्टिवल 2024 ‘ (Cannes 2024) की वजह से खबरों में छाई हुई हैं. लोग उनके लुक के साथ ही साथ उनके उनकी कॉन्फिडेंस और बोल्डनेस की खूब तारीफें कर रहे हैं. और होना भी चाहिए क्योंकि हाथ में फ्रैक्चर लिए ऐश्वर्या ने जो किया है वह कांस के इतिहास में हमेशा लिए लिखा जाएगा. सोशल मीडिया पर ऐश की कई सारी तस्वीरें और वीडयो सामने आए हैं, जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है. इसके साथ ही उनकी बेटी आराध्या ने भी जो कॉन्फिडेंस दिखाया है वह काबिले तारीफें है.
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसे देख हर कोई आराध्या के अच्छे संस्कारों की बात कर रहा है. शो में इस बार ऐश्वर्या नहीं बल्कि 12 साल की उनकी बेटी आराध्या अपनी मां का हाथ पकड़े उन्हें सहारा देते हुए देखी गईं. इवेंट के वेन्यू से रेड कार्पेट तक आराध्या अपनी मां का हाथ थामें रहीं. इतना ही रेड कार्पेट पर वह उनके साथ ही चलीं. मां-बेटी का ये वीडियो देख हर कोई दोनों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
मुस्कान और बोल्डनेस की हो रही जमकर तारीफेंबता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन एक इंजरी का शिकार हुईं, जिसकी वजह से उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया. इसके बावजूद उन्होंने कांस 2024 में शिरकत कीं. ऐश हाथ में प्लास्टर लिए और अपनी बेटी के साथ कांस के रेड कार्पेट पर वॉक किया. इस दौरान उनका कॉन्फिडेंस और लुक देखते ही बन रहा था. उनके चेहरे की मुस्कान और बोल्डनेस से किसी को ये फील ही नहीं होने दिया कि उनके हाथ में कोई इंजरी हुई है. वह अपने सारे दर्द को भूल बस अपना कॉन्फिडेंस बैलेंस किया और हर साल की तरह इस बार भी सारी वाहवाही लूट गईं. उनका खूबसूरत अंदाज लोगों के दिलों में अलग ही छाप छोड़ गया है.
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 09:10 IST