Car caught fire, three friends burnt alive | राजस्थान में आया दिल दहला देने वाला मामला, जिंदा जल गए तीन दोस्त

जयपुरPublished: Dec 17, 2023 12:33:24 pm
एक दर्दनाक हादसे में तीन दोस्त जिंदा जल गए।
राजस्थान में आया दिल दहला देने वाला मामला, जिंदा जल गए तीन दोस्त
जयपुर। बेकाबू कार डिवाइडर से टकराई। जिसके बाद कार में आग लग गई और उसमें बैठे तीन दोस्त जिंदा जल गए। अन्य दो जने झुलसने से घायल हो गए। मामला अजमेर जिले का है। जहां शनिवार रात करीब 12 बजे लोहागल रोड पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसे में चौरसियावास निवासी सोहेल खान, वैशाली नगर निवासी जय सांखला और कबीर नगर निवासी शक्ति सिंह की मौत हुई है। कबीर सिंह और जय सांखला कार में ही जिंदा जल गए, जबकि सोहेल खान ने हॉस्पिटल ले जाते समय दम तोड़ा। वहीं, लोहाखान निवासी कृष्णा मुरारी और गुर्जर धरती निवासी उमेश कुमार गंभीर झुलस गए। उमेश कुमार को जयपुर रेफर किया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।