Career counseling with daughters under Bharatpur Collector’s new initiative Coffee with Collector

मनीष पुरी/भरतपुर: भरतपुर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में ‘कॉफी विद कलेक्टर’ करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर सिविल सर्विसेज और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तैयारी से पहले, पाठ्यक्रम के अनुसार एक ठोस रणनीति तैयार करना जरूरी है. साथ ही, संबंधित विषय की बेसिक जानकारी और सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से समाचार पत्रों का पठन करें.
कलेक्टर ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्राओं की जिज्ञासाओं और समस्याओं को समझते हुए कहा कि अभिभावकों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन आपके भविष्य के लिए होते हैं. उनके सपनों को साकार करने को अपनी सफलता मानें. उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा बेहतर भविष्य का निर्धारण करती है, इसलिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है. डॉ. यादव ने अपनी सिविल सर्विसेज की यात्रा के बारे में भी विस्तार से बताया और कहा कि ‘कॉफी विद कलेक्टर’ के माध्यम से आपसी संवाद आगे भी जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें- लोगों को साल भर रहता है इस सब्जी का इंतजार, सूखने के बाद 200 गुना बढ़ जाती है इसकी कीमत, कई बीमारियों में रामबाण
परीक्षाओं का भय दूर करने का प्रयासजिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृदुल सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि इस करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं को यूपीएससी, आरपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा. इससे विद्यार्थी स्नातक के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए छात्राओं के मन से परीक्षाओं का भय दूर करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि उन्हें भविष्य में साक्षात्कार के दौरान किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े.
यूआईटी के सचिव ऋषभ मंडल ने बालिकाओं को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ सिविल सेवाओं की परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया. इस कार्यक्रम में राजकीय विद्यालयों की कक्षा 10, 11, और 12 की छात्राओं ने भाग लिया, साथ ही विभिन्न अधिकारियों और विद्यालयों की बालिकाओं ने भी इसमें हिस्सा लिया.
Tags: Bharatpur News, Education news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 13:58 IST