Career : स्कूली छात्रों के लिए इसरो में जाने का बेहतरीन अवसर, इस क्लास के बच्चे जल्दी करें एप्लाय
झुंझुनूं. केंद्र सरकार का सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग स्कूली बच्चों के लिए बेहतरीन मौका लेकर आया है. ये मौका सरकारी और निजी स्कूलों दोनों के लिए है. कक्षा 6 से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सत्र 2024-25 के इंस्पायर अवार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. विद्यार्थी 15 सितंबर तक ऑनलाइन एप्लाय कर सकते हैं.
विद्यार्थियों को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग केंद्र सरकार की वेबसाइट इंस्पायर अवार्ड मानक में जाकर आवेदन करना होगा.आवेदन करने वाले विद्यार्थी की आयु सीमा 10 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इससे कम या ज्यादा होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.तय आयु सीमा की गणना आवेदन करने की तारीख से की जाएगी. 15 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया खत्म होने पर आइडियाज का चयन अप्रैल 2025 से पहले कर लिया जाएगा.
तुरंत आइडिया शेयर करेंजो जानकारी मिली है उसके अनुसार 15 सितंबर तक बच्चे अपना आइडिया शेयर कर आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के अलग-अलग सेल और कमेटी की ओर से आइडियाज पर मंथन किया जाएगा. जिनके आइडियाज बेस्ट होंगे, उन बच्चों का चयन किया जाएगा.
जिनके मॉडल बेस्ट वो जाएंगे इसरोनये और इनोवेटिव आइडिया पर मॉडल बनाने के लिए बच्चों के खाते में 10-10 हजार की राशि जमा करवाई जाएगी. इसके बाद अप्रैल-मई 2025 में मॉडल की प्रदर्शनी जिला स्तर पर लगाई जाएगी. इसमें चुने गए विद्यार्थी राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर जाएंगे. इसके बाद उन्हें इसरो सहित अन्य वैज्ञानिक संस्थाओं में जाने का मौका मिलेगा.
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 14:58 IST