Rajasthan

Career Options: 12वीं के बाद बनें एयर होस्टेस, होगी लाखों की कमाई, साथ ही देश-विदेश घूमने का मौका | Career Options For Women, Eligibility Of Air Hostess, 12 ke baad kya

रोमांच से भरा है ये क्षेत्र (Career Options For Women)

हर साल बड़ी संख्या में लड़कियां 12वीं के बाद करियर ऑप्शन (Career Options For Women) एयर होस्टेस जॉब (Air Hostess Job) को चुनती हैं। इस नौकरी में काम के साथ-साथ घूमना फिरना और बहुत सारा रोमांच होता है। कई बार तो अभिनेता, स्पोर्ट्स पर्सन आदि से मिलना भी हो जाता है। हालांकि, इस काम में जितनी सुविधाएं हैं उतनी ही मेहनत करनी पड़ती है। ऑन ड्यूटी आप पर एक बड़ी जिम्मेदारी होती है, जिसे निभाने के लिए आपको तन-मन से तैयार रहना होता है। साथ ही अपने इमोशन्स को अलग रखकर कार्य क्षेत्र में एक सहज और संवेदनशील व्यक्ति की भूमिका निभानी होती है।

यह भी पढ़ें

नर्स से लेकर टीचर तक…महिलाओं के लिए ये नौकरियां हैं बेस्ट

एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता (Eligibility Of Air Hostess)

किसी प्रतिष्ठित संस्थान से एयर होस्टेस कोर्स करने के बाद आप इस क्षेत्र में करियर बना सकती हैं। एयर होस्टेस को फ्लाइट अटेंडेंट या केबिन क्रू भी कहा जाता है। एयर होस्टेस जॉब की गिनती भारत की ग्लैमरस नौकरियों में की जाती है।

air_hostess.jpgएयर होस्टेस बनने के लिए न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम आयु 26 साल (Air Hostess Age Limit) होनी चाहिए। हालांकि, अधिकतम आयु में अलग-अलग कंपनियां अपने अनुसार छूट देती है। इस जॉब को करने के लिए महिलाओं की लंबाई कम-से-कम 5 फीट 2 इंच या उससे ज्यादा (Air Hostess Height) होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या नहीं होनी चाहिए और वजन शरीर के अनुपात में होना चाहिए।

यह भी पढ़ें

UGC NET और PhD नहीं है तो बनें पीओपी, इस विश्वविद्यालय ने निकाली बंपर भर्ती

एयर होस्टेस बनने के लिए जरूरी स्किल्स (Air Hostess Skills)

  • कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए
  • टीम के साथ काम करने की कला जरूरी है
  • विभिन्न संस्कृति के साथ मिलकर काम करने आना चाहिए
  • बच्चे, बुजुर्ग और बीमार यात्रियों के प्रति सहानुभूति
  • लंबी शिफ्ट हैंडल करने के लिए शरीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए
  • किसी भी परिस्थिति में विचलित न होने की कला और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स होना अनिवार्य है

यह भी पढ़ें

TCS में नौकरी पाने का मौका, मिलेगी 30 लाख की सैलरी

क्या करती हैं एयर होस्टेस? (Air Hostess Duties)

  • एयर होस्टेस यात्रियों का स्वागत करती हैं, उन्हें यात्रा संबंधित विवरण और रूल्स बताती हैं
  • उड़ान के दौरान यात्रियों को कोई भी समस्या हो तो उसका हल निकालना एयर होस्टेस की जिम्मेदारी होती है
  • यात्रियों को भोजन व जलपान आदि उपलब्ध कराना
  • यात्रियों को फर्स्ट एड प्रदान करना

यह भी पढ़ें

घर से परीक्षा की तैयारी करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बनें (Career Options For Women After 12th)

आप भी 12वीं के बाद एयर होस्टेस का कोर्स (Air Hostess Course After 12th) कर सकती हैं। इसके लिए आपको प्रतिष्ठित संस्थान से ट्रेनिंग लेनी होगी। आप डिप्लोमा या डिग्री कोर्स में से कोई एक कर सकती हैं। एयर होस्टेस बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में कम-से-कम 50 प्रतिशत मार्क्स होना चाहिए। एयर होस्टेस कोर्स की फीस लगभग 2-3 लाख होती है, जो अलग-अलग संस्थान और शहर के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है।

सैलरी (Air Hostess Salary)

एयर होस्टेस की नौकरी अपनी सैलरी और सेवाओं के कारण चर्चा में रहती है। एयर होस्टेस की शुरुआती कमाई 40-50 हजार रुपये के करीब होती है। वहीं अनुभव बढ़ने के साथ इसमें इजाफा होता है और सैलरी करीब 2-3 लाख रुपये हो जाती है। इसके साथ ही बोनस और इंसेटिव भी होते हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj