CAREER PYAAR AUR IZHAAR KE BEECH.. MANDRATA PREM PATANGA | कॅरियर, प्यार और इजहार के बीच… प्रेमिका के इर्द-गिर्द मंडराता ‘प्रेम पतंगा’

जयपुरPublished: Dec 30, 2023 05:18:10 pm
जयपुर. ‘जीवन में केवल असफल प्रेम कहानियां ही जीवित रहती हैं’, नायक मुरारी के इन शब्दों को जवानी में हुए पहले प्यार की कसक महसूस करने वाले हर व्यक्ति ने महसूस की। जवाहर कला केंद्र की पाक्षिक नाट्य योजना के तहत नाटक ‘प्रेम पतंगा’ के मंचन में दर्शकों का सीटियां मारना, ठहाके लगाना और ऑडिटोरियम फुल होने के बाद फर्श और सीढिय़ों पर बैठकर नाटक देखने वाले किरदारों में अपनी जिंदगी के लम्हों को जीते नजर आए। युवा लेखक विमल चंद्र पांडे की कहानी पर आधारित इस नाटक का निर्देशन सौरभ अनंत ने किया है।
कॅरियर, प्यार और इजहार के बीच… प्रेमिका के इर्द-गिर्द मंडराता ‘प्रेम पतंगा’
कॉलेज की प्रेम गली में मंडराता भंवरा
नाटक कॉलेज में पढऩे वाले छात्र मुरारी और वेदिका के प्रेम और कॅरियर संवारने की जद्दोजहद के बीच हिचकोले खाती अनकहे प्यार की कहानी है। यह एक यथार्थवादी नाटक है लेकिन नाटक के बीच-बीच में हास्य और व्यंग्य के पुट भी जोड़े हैं। संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित रंगकर्मी अभिषेक मुद्गल ने समीक्षा करते हुए बताया कि नाटक का सेट बहुत ही सिंबॉलिक है। सौरभ ने नाटक में लाइव म्यूजिक और कोरियोग्राफी के प्रयोग से इसे फिल्म के चलने जैसा आभास दिया है, जो थियेटर और लाइव परफॉर्मेंस के लिहाज से काबिले तारीफ है। एक्टर्स की टाइमिंग, कमाल के मूवमेंट्स बेहद टाइट रिहर्सल का नतीजा है।