Rajasthan
Fennel decoction is beneficial for improving breathing and digestion | श्वसन-पाचन में सुधार के लिए सौंफ का काढ़ा है फायदेमंद, इस तरह करें सेवन

जयपुरPublished: Aug 06, 2023 04:50:16 pm
सौंफ का इस्तेमाल अधिकतर एक माउथफ्रेशनर के रूप में किया जाता है। इसे काढ़ा के रूप में भी काम लिया जाता है। आयुर्वेद के अनुसार, एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर, मिनरल्स जैसे गुणयुक्त सौंफ, वात एवं पित्त संबंधी समस्याओं में राहत देती है।
सौंफ का इस्तेमाल अधिकतर एक माउथफ्रेशनर के रूप में किया जाता है। इसे काढ़ा के रूप में भी काम लिया जाता है। आयुर्वेद के अनुसार, एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर, मिनरल्स जैसे गुणयुक्त सौंफ, वात एवं पित्त संबंधी समस्याओं में राहत देती है।