CAT 2025: 66 सवाल, 204 अंक, 170 शहरों में होगी कैट परीक्षा, समझें पैटर्न और मार्किंग स्कीम

नई दिल्ली (CAT 2025 Exam Date). कैट का फुल फॉर्म कॉमन एडमिशन टेस्ट है. भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज आईआईएम और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है. हर साल लाखों युवा कैट परीक्षा देते हैं. इस साल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा 30 नवंबर (रविवार) को होगी. कैट परीक्षा केवल योग्यता टेस्ट नहीं है, बल्कि यह एनालिटिकल स्किल, लॉजिकल थिंकिंग और अंग्रेजी भाषा पर पकड़ की गहराई भी मापती है.
कैट परीक्षा में टॉप स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवार आईआईएम और अन्य मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. इसकी गिनती देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में की जाती है. कैट 2025 परीक्षा का फाइनल रिवीजन करने से पहले इसका सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम अच्छी तरह से चेक कर लें. इससे कोई भी टॉपिक मिस नहीं होगा. कैट मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी का स्तर भी जांच सकते हैं. आखिरी के कुछ दिनों में कोई भी नया टॉपिक पढ़ने से बचना चाहिए.
CAT Exam Timing: कैट परीक्षा कब और कितने बजे होगी?
कैट 2025 की परीक्षा 30 नवंबर 2025 (रविवार) को देशभर में आयोजित की जाएगी. इसके लिए 170 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. कैट 2025 एडमिट कार्ड 12 नवंबर को iimcat.ac.in पर जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी. कैट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड जैसी डिटेल्स की जरूरत होगी. कैट 2025 की परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. हर शिफ्ट दो घंटे (120 मिनट) की होगी.
शिफ्ट 1 (सुबह): 8:30 बजे से 10:30 बजे तक. इसके लिए सुबह 7 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा.
शिफ्ट 2 (दोपहर): 12:30 बजे से 2:30 बजे तक. इसके लिए सुबह 11 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा.
शिफ्ट 3 (शाम): 4:30 बजे से 6:30 बजे तक. इसके लिए दोपहर 3 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा.
CAT Exam Pattern and Marking Scheme: कैट परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम
कैट कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) है. इसमें कुल 66 प्रश्न पूछे जाएंगे. इन्हें हल करने के लिए 120 मिनट का समय मिलता है (दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 160 मिनट). इसमें 3 सेक्शन होते हैं, हर सेक्शन के लिए 40 मिनट निर्धारित किए गए हैं.
मार्किंग स्कीम: हर सही उत्तर के लिए +3 अंक दिए जाते हैं और हर गलत उत्तर (MCQ) के लिए -1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है. नॉन-MCQ (TITA) प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है.
CAT Exam Syllabus: कैट सिलेबस में क्या है?
कैट परीक्षा का सिलेबस 3 मुख्य सेक्शन में बंटा होता है:
VARC: इसमें रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (RC), पैरा जंबल्स, पैरा समरी और ऑड वन आउट शामिल हैं.
DILR: इसमें टेबल्स, ग्राफ्स, केसलेट्स पर आधारित डेटा इंटरप्रिटेशन (DI) और बैठने की व्यवस्था, ब्लड रिलेशन, पहेलियों पर आधारित लॉजिकल रीजनिंग (LR) के सवाल शामिल है.
QA: इसमें अंकगणित (Arithmetic), बीजगणित (Algebra), ज्यामिति (Geometry) और संख्या प्रणाली (Number System) जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न होते हैं.
CAT Exam Guidelines: कैट परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइंस
कैट 2025 के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले कुछ जरूरी गाइडलाइंस का पालन करना होगा:
समय पर पहुंचना: उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से कम से कम 60 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है. गेट बंद होने के बाद एंट्री की अनुमति नहीं मिलेगी.
एडमिट कार्ड और ID: परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) साथ लाना जरूरी है.
प्रतिबंधित वस्तुएं: परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, घड़ी, पर्स और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना सख्त मना है. केवल एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ की ही अनुमति होती है.


