CBI Big action in Jaipur AG office Assistant supervisor Umesh Sinha arrested for taking bribe of 1 lakh Rupees rjsr

जयपुर. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार (Corruption) से जुड़े एक मामले में एजी ऑफिस में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीबीआई ने जयपुर के एजी ऑफिस (AG Office) में पदस्थापित असिस्टेंट सुपरवाइजर उमेश सिन्हा (Assistant Supervisor Umesh Sinha) रिश्वत के एक लाख रुपये के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अब आरोपी को जयपुर स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. परिवादी का आरोप है कि उससे उसके रेगुलाइजेशन और एरियर के भुगतान की एवज में आरोपी अधिकारियों ने 12 लाख 50 हजार रुपये घूस की डिमांड की थी.
सीबीआई के अनुसार कुछ समय पहले एक परिवादी ने एजी ऑफिस में कार्यरत सीनियर DAG और असिस्टेंट सुपरवाइजर उमेश सिन्हा के खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था. शिकायत करने वाले शख्स ने सीबीआई को लिखित तौर पर इस मामले की जानकारी देते हुये बताया था कि उसके जॉब को रेगुलराइज करने, कई महीनों के एरियर के बकाया पैसों का जल्द से जल्द भुगतान करने और प्रमोशन के मामले में मदद करने का आश्वासन देकर उससे 12.5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी.
रिश्वत नहीं देने पर काम प्रभावित करने की दी धमकी
परिवादी का कहना था कि घूस की रकम नहीं देने पर उसके जॉब को रेगुलराइज करने के काम को प्रभावित करने और बकाया एरियर के भुगतान में अड़ंगा लगाने की धमकी दी गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई ने इसकी जांच की. बाद में मंगलवार को दो आरोपियों सहित कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
एक लाख की नकदी के साथ रंगे हाथों किया गिरफ्तार
सीबीआई के मुताबिक आरोपी उमेश सिन्हा को मंगलवार को रिश्वत की एक लाख रुपये की नकदी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि असिस्टेंट सुपरवाइजर ने सीनियर डीएजी के नाम पर ये रिश्वत ली थी. सीबीआई देर शाम तक इसकी कार्रवाई में जुटी रही. सीबीआई की इस कार्रवाई से एजी ऑफिस में हड़कंप मच गया.
महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त
उसके बाद सीबीआई की टीम ने आरोपी के आवास से काफी महत्वपूर्ण दस्तावेजों ,इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अन्य सबूतों को जब्त किया है. सीबीआई इन सबूतों को अपने साथ ले गई. सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कई अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जायेगी. इसके लिए जल्द ही उनको नोटिस भेजे जायेंगे.
(इनपुट- विष्णु शर्मा)
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CBI, Corruption case, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news