CBSE स्कूल में पढ़ता है आपका बच्चा तो लेनी होगी नई किताबें, NCERT ने किया बड़ा बदलाव | NCERT New Syllabus, CBSE, CBSE Notification In Hindi

CBSE की नोटिस में क्या है (CBSE Notification)
सीबीएसई द्वारा जो नोटिस भेजा गया उसमें कहा गया है कि NCERT नए सिलेबस (NCERT New Syllabus) पर काम कर रहा है, जिसके तहत कक्षा तीन और कक्षा छह की किताब बदली जानी है। सीबीएसई के निदेशक (शैक्षणिक) जोसेफ इमैनुएल ने कहा कि सभी स्कूलों को यह सलाह दी जाती है कि वो कक्षा तीन और कक्षा छह के लिए नए सिलेबस वाली किताबें अपनाएं। NCERT की ओर से नोटिस (NCERT Notice) सामग्री प्राप्त होने पर सीबीएसई सभी स्कूलों को ऑनलाइन पाठ्यक्रम भेजेगा।
ऑनलाइन कोर्सेज में 31 मार्च तक मिलेंगे एडमिशन, जानिए
सीबीएसई स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम भी आयोजित करेगी ताकि उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) में अनुसार नए तौर-तरीके सीखने के दृष्टिकोण से अवगत कराया जा सके। सीबीएसई ने स्कूलों को प्रयोगात्मक शिक्षा, कला-एकीकृत शिक्षा और बहुभाषावाद को शिक्षण प्रणाली में शामिल करने की बात कही है।
NCERT ने पहले भी बदला है सिलेबस (NCERT New Syllabus)
कोरोनाकाल के दौरान साल 2019 में NCERT ने पाठ्यपुस्तकों का बोझ घटाने के लिए कक्षा छठी से 12वीं तक के सिलेबस (NCERT Syllabus) में बदलाव किया था। NCERT ने पाठ्यक्रम को तर्कसंगत बनाने के उद्देश्य से यह बदलाव किया था। वहीं पिछले साल 2023 में NCERT ने ने मुगल शासकों, 2002 के गुजरात दंगों, शीत युद्ध और आपातकाल आदि के कुछ अंश हटा दिए थे।