CBSE Board Exam Analysis: सीबीएसई बोर्ड 10वीं हिंदी पेपर कैसा था? परीक्षा पैटर्न के साथ समझिए पूरा एनालिसिस

नई दिल्ली (CBSE Board Exam Analysis). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2024 से शुरू हो गई थी. लेकिन सीबीएसई बोर्ड मुख्य विषयों की परीक्षा 19 फरवरी, 2024 से शुरू हुई है. आज यानी 21 फरवरी, 2024 को सीबीएसई बोर्ड 10वीं हिंदी विषय की परीक्षा थी. मातृभाषा होने की वजह से उत्तर भारत के ज्यादातर स्टूडेंट्स को हिंदी विषय आसान लगता है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा में हिंदी विषय कंपल्सरी पेपर की लिस्ट में शामिल है.
सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी (कोर्स ए और कोर्स बी) की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच हुई थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में सीबीएसई 10वीं हिंदी पेपर देकर बाहर निकले स्टूडेंट्स के हवाले से उसकी रिपोर्ट छपी है. ज्यादातर स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 10वीं हिंदी पेपर को आसान बताया है. उन्होंने बताया कि वह कुछ ही सवालों में अटके थे. जिन स्टूडेंट्स को सीबीएसई बोर्ड एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम की जानकारी थी (CBSE Board Marking Scheme), उन्हें पेपर में कम परेशानी हो रही है.
CBSE 10 Hindi Exam Analysis: सीबीएसई 10वीं हिंदी में कितने पेपर हैं?
सीबीएसई बोर्ड 10वीं हिंदी विषय को दो पेपर में बांटा गया है (CBSE 10 Hindi Exam 2024). जिन स्टूडेंट्स ने सीबीएसई कक्षा 10 हिंदी पाठ्यक्रम ए परीक्षा दी थी, उन्हें पेपर कोड 002 वाला प्रश्न पत्र दिया गया था. वहीं, हिंदी पाठ्यक्रम बी परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को 085 कोड वाला प्रश्न पत्र मिला था. सीबीएसई 10वीं हिंदी सैंपल पेपर से तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम की पूरी जानकारी थी.
CBSE 10 Hindi Exam Analysis: सीबीएसई हिंदी एग्जाम एनालिसिस
सीबीएसई 10वीं हिंदी पेपर देने वाले स्टूडेंट्स एग्जाम एनालिसिस के जरिए समझ सकते हैं कि उन्हें इस परीक्षा में कितने अंक हासिल होंगे-
सीबीएसई 10वीं हिंदी सेक्शन ए में वस्तुनिष्ठ यानी एमसीक्यू प्रकार के प्रश्न थे. इसमें 10 व्यापक अनुच्छेद और कविताएं भी थीं, जिन्हें पढ़कर सवालों के जवाब लिखने थे. इस सेक्शन को थोड़ा टेढ़ा बताया जा रहा है, लेकिन समझने के बाद इसे अटेंप्ट करना आसान था.
सीबीएसई 10वीं हिंदी सेक्शन बी में डिस्क्रिप्टिव प्रश्न पूछे गए थे. स्टूडेंट्स को यह सेक्शन हल करने में ज्यादा समय लगा. कई स्टूडेंट्स को लास्ट में पेपर पूरा करने के लिए बहुत तेजी से जवाब लिखने पड़े. कुल मिलाकर यह सेक्शन न तो बहुत ज्यादा सरल था और न ही ज्यादा कठिन.
ये भी पढ़ें:
बोर्ड परीक्षा में न करें ये हरकतें, निकाल दिए जाएंगे बाहर, बर्बाद होगा साल
दूर होगा एग्जाम स्ट्रेस, तुरंत सुनें यह गाना, बेफिक्री के साथ दें परीक्षा
.
Tags: Cbse, Cbse board, Hindi
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 16:58 IST