Rajasthan
CBSE Time Managment Tips, Exam Tips and Trick in hindi | Exams Tips: सब आते हुए भी पेपर पर लिख नहीं पाते, अपनाएं ये टिप्स, मिलेंगे अच्छे मार्क्स
कुछ महत्वपूर्ण बातें (Exams Tips And Trick)
- प्रश्न पत्र मिलते ही सारे सवालों को एक बार अच्छे से देख लें। इसके लिए 10 मिनट का समय लें। वैसे सवाल जिनके उत्तर आपको आते हैं, उन्हें पहले सॉल्व कर लें।
- इसके बाद उन सवालों को देखें जो आपको थोड़े कम आते हों। ऐसे सवाल का जवाब सोचकर देने की कोशिश करें।
- अगर आपने कोई सवाल बनाना शुरू किया है पर बीच में बार-बार अटक रहे हैं तो पर्याप्त स्पेस छोड़कर आगे बढ़ें।
- ऐसे सवाल जो बिल्कुल नहीं आते उन्हें सबसे अंत के लिए रखें और इन पर ज्यादा समय न बर्बाद करें।
पेपर के हर सेक्शन के लिए एक समय बांध लें। कोशिश करें कि किसी सेक्शन में उस तय समय सीमा से ज्यादा समय न लगे। - वहीं ऐसे सवाल जो आपको अच्छे से आते हैं, आप उन पर ज्यादा समय भी लगा सकते हैं। इससे आपको स्कोर करने में मदद मिलेगी।
- तय समय में परीक्षा पूरी करने के लिए एक महीने पहले से ही टाइम सेट कर प्रैक्टिस करें। परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है, इसलिए इसकी प्रैक्टिस पहले से ही करें।
परीक्षा से पहले करना होगा ये काम ( Board Exams Trick)
टाइम मैनेजमेंट के ये ट्रिक्स बेहद कारगर हैं। लेकिन एक और महत्वपूर्ण बात है, जिसका ध्यान रखें। बोर्ड परीक्षा से एक-दो महीने पहले से ही परीक्षा के निर्धारित समय पर 2-3 घण्टे बैठने की आदत डालें। उदाहरण के लिए जैसे कोई बोर्ड की परीक्षा देने वाला है, जिसके लिए उन्हें 3 घण्टे का समय मिलेगा, वो भी पहली पाली में (10-1), तो वो एक महीने पहले से रोज इसी समय पर मॉक टेस्ट देना शुरू कर दें। इससे परीक्षा के दिन आपका काम काफी आसान हो जाएगा।