CCTV footage of the bus overturning surfaced, the bus overturned while trying to save the bike

झुंझुनूं. जिले के नवलगढ़ में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में लोक परिवहन सेवा की बस पलट गई. हादसे में बस सवार 8 यात्री घायल हो गए. आसपास के लोगों ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. हादसा बदराना जोहड़ के पास हुआ. इसका CCTV वीडियो भी सामने आया है.
जानकारी के अनुसार लोक परिवहन सेवा की एक बस बुधवार सुबह झुंझुनूं से जयपुर जा रही थी. इस दौरान बदराना जोहड़ के पास स्थित एक कट से अचानक बाइक सवार युवक आ गया, जिसे बचाने के लिए बस ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिए. अचानक ब्रेक लगाने से करीब 100 की स्पीड में दौड़ रही बस बेकाबू होकर पलट गई. हादसे के दौरान बस में 20 यात्री बैठे थे. इनमें से 8 लोग घायल हो गए. बाइक सवार युवक भी बस की चपेट में आने से घायल हो गया.
शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकालाहादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला. इसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे में बाइक सवार युवक सुधेन्द्र (50) निवासी जयसिंहपुरा, मंडावा भी घायल हो गया, जिसे सीकर रेफर किया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी जुटाई.
चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसला पैर, देवदूत बन आया आरपीएफ कर्मी, बचाई यात्री की जान
लोगों ने की बैरिकेड्स लगाने की मांगहादसे में घायल हुए नौरंगलाल, केशरदेव, रोहिताश, सुधीर, सुरेंद्र, सौरभ, फारुक, भीम और इस्लाम का इलाज चल रहा है. यात्रियों ने बताया कि बस ड्राइवर ने कट के पास हॉर्न भी बजाया, लेकिन बाइक सवार अचानक सामने आ गया. उसे बचाने के लिए ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए तो बस पलट गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने रोड पर कट के पास बैरिकेड्स लगाने की मांग की है.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 11:19 IST