CDS बिपिन रावत का राजस्थान से था आध्यात्मिक कनेक्शन, आबूरोड में 2 दिन करना चाहते थे साधना

सिरोही. तमिलनाडु के कुन्नूर (coonoor helicopter crash) के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash Latest Update) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat Latest News) का निधन हो गया. उनके निधन पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही हेलिकॉप्टर क्रैश में उनकी धर्मपत्नी समेत 14 लोगों की मौत पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने समस्त ब्रह्माकुमारी परिवार से अपील की है कि दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना ध्यान लगातार करें.
बिपिन रावत का ब्रह्माकुमारी परिवार से गहरा लगाव था. जब बिपिन रावत सेनाध्यक्ष थे तब वे 30 दिसंबर, 2018 में ब्रह्माकुमारी संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में आए थे. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी भी थीं. वे दो दिन तक यहां रुककर ध्यान साधना और राजयोग भी सीखने की इच्छा जताई थी. उस दौरान उन्होंने कहा था कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान और सेना में एक समानता है. सेना दुश्मनों से रक्षा के लिए तत्पर रहती है और ब्रह्माकुमारी संस्थान मनुष्य के अन्दर छिपे अदृश्य दुश्मनों यानी बुराइयों को समाप्त करने का प्रयास कर रही है. सीडीएस चीफ रावत के पहले उनके पिताजी का भी ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़ाव था और उनका नियमित आना जाना था. उनसे प्रेरित होकर वे भी आबू रोड आए थे. इस दुख की घड़ी में शोक संवेदना में दादी ने कहा कि बिपिन रावत का अचानक जाना सेना के लिए एक मुश्किल की घड़ी है.
जालोर और जैसलमेर भी आए थे बिपिन रावत
सीडीएस बिपिन रावत कुछ महीने पहले जालोर और जैसलमेर आए थे. जालोर में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रही एयर स्ट्रिप के उद्घाटन के समय वे मौजूद थे. इस कार्यक्रम में राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी शामिल थे. बिपिन रावत राजनाथ सिंह के साथ वायुसेना स्टेशन जैसलमेर आए थे. 2017 में जैसलमेर आए तो यहां भी उन्होंने मिलिट्री स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें: Bipin Rawat Helicopter Crash: एमपी के इस राजघराने से था CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका का नाता
गौरतलब है कि यह हादसा तब हुआ जब जनरल रावत कुन्नूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस सुलूर लौट रहे थे. हेलिपैड से 10 मिनट की दूरी पर घने जंगलों के बीच हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. शुरुआती जानकारी में फिलहाल खराब मौसम को हादसे की वजह बताई जा रही है. बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में करीब 12 बजकर 20 मिनट पर बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस दौरान उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी उनके साथ थीं.
आपके शहर से (सिरोही)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bipin Rawat, Bipin Rawat Helicopter Crash, Cds bipin rawat death, Mount abu, Rajasthan news