Celebration In Congress On Victory In Panchayat Election – पंचायत जिला परिषद चुनाव में जीत पर कांग्रेस में जश्न, पीसीसी के बाहर जमकर आतिशबाजी

पंचायत जिला परिषद चुनाव में जीत की खुशी का इजहार करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार रात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी की

जयपुर। प्रदेश के 6 जिलों में हुए पंचायत और जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। पंचायत जिला परिषद चुनाव में जीत की खुशी का इजहार करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार रात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी की ओर ढोल नगाड़ों की धुन पर नाच गाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा जिंदाबाद के नारे भी लगाए। साथ ही मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराय़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को मिठाई खिलाई।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पीसीसी मुख्यालय प्रभारी ललित तूनवाल, रामसिंह कस्वा, प्रदेश सचिव जसवंत गुर्जर, पीसीसी कंट्रोल रूम प्रभारी प्रताप पूनिया, घुमंतु अर्ध घुमंतु बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल कैशावत सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। गौरतलब है कि 6 जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 4 जिलों में स्पष्ट बहुमत मिला है। जबकि 78 पंचायतों के 1564 वार्डों में से कांग्रेस 670 वार्डों में जीत दर्ज की है जबकि भाजपा ने 550 वार्डों में जीत दर्ज की है।