Rajasthan
मेवाड़ राजघराने में परंपरा का उत्सव, 25 नवंबर को होगा 77वें महाराणा का राजतिलक

November 23, 2024, 10:02 ISTudaipur NEWS18HINDI
भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित राजवंशों में से एक, मेवाड़ राजघराने की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परंपराएं आज भी जीवंत हैं. भले ही देश में राजनैतिक सत्ता का हस्तांतरण हुए दशकों बीत चुके हों, लेकिन मेवाड़ की विरासत अपनी चमक बनाए हुए है. अब मेवाड़ के स्वर्गीय महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ के पुत्र, कुंवर विश्वराज सिंह मेवाड़ को 77वें महाराणा के रूप में राजगद्दी सौंपी जाएगी. यह ऐतिहासिक राजतिलक समारोह 25 नवंबर को चित्तौड़ में भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा.