Celebs Brutally Trolled: सड़क से उठाया कूड़ा, तो मलाइका अरोड़ा हुईं ट्रोल, लोग बोले- ‘तुम सोनू सूद नहीं बन पाओगी’

नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा ढलती उम्र में भी किसी युवा एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत हैं. वे अपनी फिटनेस और लाइफस्टाइल से लोगों को प्रेरित करती रही हैं. वे फिलहाल अपने ताजा वीडियो के चलते सुर्खियों में है, जिसे पैपराजो ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से शेयर किया है. एक्ट्रेस का वीडियो देखने के बाद कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. वे वीडियो में अपनी बील्डिंग के बाहर कूड़ा उठाती दिख रही हैं.
वीडियो में आप एक्ट्रेस को पीले रंग का क्रॉप टॉप और काले रंग के शॉर्ट में देख सकते हैं. वे फिटनेस क्लास से जब घर लौट रही थीं, तब पैपराजी ने उन्हें स्पॉट किया. वे जब बील्डिंग में एंट्री कर रही थीं, तब सामने पड़े कचरे की उपेक्षा नहीं कर पाईं. उन्होंने पहले उसे पैरों से साइड किया और फिर हाथों से उठाकर कचरे को सही जगह रखा. फैंस जहां उनके बर्ताव की तारीफ कर रहे हैं, तो कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.
वीडियो पर आए अच्छे-बुरे कमेंटमलाइका अरोड़ा पर एक यूजर ने तंज कसते हुए कमेंट किया, ‘हर कोई कैमरे के सामने अच्छा बन जाता है.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘अंदर पहुंचते ही आधा लीटर सैनिटाइजर समाप्त कर देंगी.’ तीसरा यूजर लिखता है, ‘ये लोग घर के कचरे को भी हाथ नहीं लगाते और कैमरे के सामने सड़क का कचरा उठा लेते हैं.’ चौथा कहता है, ‘इनके सारे ड्रामे कैमरा के सामने ही होते हैं.’ पांचवां यूजर लिखता है, ‘हर कोई सोनू सूद की जगह नहीं ले सकता.’
अर्जुन कपूर से अफेयर के चलते सुर्खियों में रहीं मलाइकास्टार फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम से मलाइका का वीडियो करीब 21 घंटे पहले शेयर किया था, जिस पर 70 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. मलाइका पहले भी ट्रोल होती रही हैं. वे अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते की वजह से सुर्खियों में रही हैं. लोग उनके उम्र में फासले की वजह से तंज कसते रहे हैं. गौरतलब है कि सेलेब्स की जिंदगी लोगों की नजरों में रहती है. सोशल मीडिया के दौर में उनका ट्रोल होना बड़ा आम हो गया है, मगर 50 साल की मलाइका कह चुकी हैं कि उन्हें ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है.
Tags: Arjun malaika, Malaika arora
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 10:48 IST