Entertainment
Censor Board cuts dailouge in Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani | ‘ब्रा को आयटम कहिए, ओल्ड मोंक को बोल्ड मोंक…’ राजा और रॉकी की प्रेम कहानी के डायलॉग्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

मुंबईPublished: Jul 23, 2023 03:00:21 pm
Censor Board cuts in Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: ‘राजा और रॉकी की प्रेम कहानी’ की रिलीज से ठीक पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कई शब्दों को हटा दिया है।
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फिल्म के एक सीन में।
Censor Board cuts in Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: CBFC यानी सेंसर बोर्ड ने करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी’ की प्रेम कहानी’ को U/A सर्टिफिकेट जारी किया है। हालांकि बोर्ड ने इसके लिए फिल्म के कई डायलॉग्स पर कैंची चला दी है। कुछ कथित आपत्तिजनक शब्दों को हटाए जाने के साथ-साथ लोकसभा और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का जिक्र भी फिल्म से हटा दिया गया है।