Censor Board passed Main Atal Hoon movie without any cuts it will released on this day pankaj tripathi as atal bihari vajpayee | बिना किसी कट के पास हुई ‘मैं अटल हूँ’, जानिए विनोद भानुशाली ने पंकज त्रिपाठी को लेकर क्या कहा?

मुंबईPublished: Jan 18, 2024 05:47:05 pm
मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग मूवी ‘मैं अटल हूं’ रिलीज के पहले सुर्खियों में बनी हुई है। ये मूवी तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी की पॉलिटिकल लाइफ पर आधारित है। इसके साथ ही ‘मैं अटल हूं’ उनकी जिंदगी के तमाम पहलुओं को दिखाती नजर आएगी।
‘मैं अटल हूं’ मूवी में अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीति में आगाज करने से लेकर इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी के खिलाफ खड़े होने सहित कई इवेंट्स को दिखाया जाएगा। नहीं लगा कोई कट
भारत भर में लोकप्रिय नेताओं में शामिल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी का एक अनोखा पहलू इस शुक्रवार को पर्दे पर दिखाया जाने वाला है। बायोपिक के बाजीगर कहलाने वाले निर्माता विनोद भानुशाली की नई फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट के साथ बिना किसी कट के पास कर दिया है और अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन का सबसे आकर्षक पहलू यानी कि उनकी प्रेम कथा इस फिल्म में दिखना तय है।