Center To Arrange Vaccine, Medicine, Oxygen According To The Need – राज्यों की जरूरत के हिसाब से वैक्सीन, दवाई, ऑक्सीजन का प्रबंध करे केन्द्र – गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को लॉकडाउन, देश में वैक्सीन, दवाईयां, ऑक्सीजन की उपलब्धता से जुड़े ट्वीट करके न केवल केन्द्र सरकार से आग्रह किया बल्कि राज्य में सोमवार से लगने वाले सख्त लॉकडाउन का जिक्र भी किया।
By:Prem Shasrma
जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को लॉकडाउन, देश में वैक्सीन, दवाईयां, ऑक्सीजन की उपलब्धता से जुड़े ट्वीट करके न केवल केन्द्र सरकार से आग्रह किया बल्कि राज्य में सोमवार से लगने वाले सख्त लॉकडाउन का जिक्र भी किया। गहलोत ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की अभी पहले से अधिक आवश्यकता है लेकिन केन्द्र सरकार ने इसका फैसला सभी राज्यों पर छोड़ दिया है। गहलोत ने कहा कि पिछले अनुभव के आधार पर ये फैसला केन्द्र सरकार के स्तर पर होना चाहिए था जिससे मजदूरों सहित आम लोगों को कम से कम तकलीफ हो एवं साथ में राज्यों के बीच बेहतर समन्वय हो सके। गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी से देश के हालात भयावह बनते जा रहे हैं। तमिलनाडू, केरल, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, दिल्ली समेत कई राज्य एक के बाद एक लॉकडाउन लगाते जा रहे हैं। कई राज्य दूसरे राज्यों के नागरिकों की एंट्री बन्द कर रहे हैं।
राज्य में सख्त लॉकडाउन, सहयोग की अपील की
गहलोत ने कहा कि राज्य में भी 10 मई से सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। देखा जा रहा है कि इस बार ग्रामीण क्षेत्रों एवं युवाओं में कोविड का संक्रमण तेज गति से फैल रहा है। इस संक्रमण को काबू करने के लिए प्रदेशभर में 15 दिन के लिए सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा।सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम अपना नागरिक धर्म निभाएं एवं इस लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें जिससे राजस्थान को कोविड संक्रमण से बचाया जा सके। गहलोत ने कहा कि अभी तक सभी के सहयोग राजस्थान अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। अगर आप सभी सरकार का साथ देंगे तो हम सब मिलकर जल्द से जल्द कोरोना को हरा पाएंगे।
जरूरत के हिसाब से मिले आॅक्सीजन, दवाईयां
गहलोत ने एक अन्य ट्वीट में केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि सभी राज्यों को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के आधार पर ऑक्सीजन, दवाइयों एवं अन्य सभी जरूरी वस्तुओं का वितरण किया जाना ही उचित रहेगा। अन्यथा सभी राज्यों की शिकायत बनी रहेगी और यह हाहाकार की स्थिति कभी खत्म नहीं होगी। राजस्थान एक बड़ा प्रदेश है। यहां संक्रमितों की संख्या के आधार पर ।ऑक्सीजन एवं दवाइयों का आवंटन अत्यन्त जरूरी है। गहलोत ने उम्मीद जताई कि इस विषय में भारत सरकार यथाशीघ्र फैसला लेगी।
अधिकतम वैक्सीन का प्रबंध करे केन्द्र
गहलोत ने यह भी कहा कि कोविड 19 से भारत में बड़ी भयावह स्थिति बनी हुई है। मौजूदा हालात में लगता है जब तक अधिक से अधिक संख्या में लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी तब तक इस संक्र मण पर काबू नहीं पाया जा सकेगा। केन्द्र सरकार को जल्द से जल्द भारत की अधिकतम जनसंख्या को वैक्सीन लगाने का प्रबंध करना चाहिए। चाहे इसके लिए विदेशों से वैक्सीन मंगवाई जाए।या फिर भारत में वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाया जाए। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाकर कोरोना पर काबू पाया जा सके।
वैक्सीनेशन के लिए आगे आई संस्थाएं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील पर संस्थाएं आगे आ रही हैं। आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड के एमडी, सीईओ सुशील अग्रवाल ने वैक्सीनेशन के लिए खोले गए डेडिकेटेड खाते में 31 लाख की सहयोग राशि दी है। फिनोवा कैपिटल लिमिटेड के एमडी, सीईओ मोहित साहनी ने भी वेक्सीनेशन के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 30 लाख की राशि की भेंट की है।
चिरंजीवी योजना में पंजीयन की अपील
चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों के पास मोबाइल पर मुख्यमंत्री के नाम का संदेश भेजा जा रहा है। जिसमें 31 मई से पूर्व आवश्यक रूप से पंजीकरण करवाने की अपील की जा रही है ताकि ताकि 5 लाख रुपये का हेल्थ बीमा कवर मिल सके। 31 मई तक पंजीकरण ना होने पर 3 महीने का करना पड़ेगा इंतजार।