Centre Orders Twitter, YouTube To Take Down Controversial Spray Ad | Layer Shot के Ad पर महिला आयोग का नोटिस, सरकार भी सख्त, ट्विटर-यूट्यूब को ‘रेप जोक्स’ वाला विज्ञापन तुरंत हटाने का आदेश

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को ट्विटर और यूट्यूब को एक बॉडी स्प्रे ब्रांड के दो विवादित ads को हटाने के आदेश दिए हैं। इन विज्ञापनों पर देश में ‘रेप कल्चर’ को बढ़ावा देने वाला करार दिया गया है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने निलंबन आदेश में कहा, “बॉडी स्प्रे ब्रांड का वीडियो शालीनता या नैतिकता के हित में महिलाओं के चित्रण और सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के नियम 3(1) बी(iii) का उल्लंघन करता है। इस अधिनियम के तहत जेंडर के आधार पर अपमानजनक या परेशान करने वाली किसी भी जानकारी को होस्ट, प्रदर्शित, अपलोड, संशोधित, पब्लिश, ट्रांसमीट, स्टोर अपडेट या शेयर नहीं कर सकते हैं।”
Layer’r Shot स्प्रे के विज्ञापन पर ट्विटर में बवाल, रेप की मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप
सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ये कदम भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) द्वारा विज्ञापन के लिए निर्धारित कोड के “गंभीर उल्लंघन” और सार्वजनिक हित के खिलाफ पाए जाने के बाद आया है। बता दें कि बॉडी स्प्रे ब्रैंड Layer’r Shot के दो नए एड सामने आए हैं जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स पर भी आक्रोश दिखा। इस वीडियो को रेप को बढ़ावा देने वाला बताया गया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस मामले पर स्वयं संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम और केंद्र को एक्शन लेने के लिए नोटिस भेजा था।