CG Politics: CM Baghel lashed out at PM Modi’s visit to Bilaspur | CG Politics : ट्रेनों के रद्द होने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बोले- ट्रेनें क्या सिर्फ माल ढोने के लिए बनी है?

रायपुरPublished: Oct 02, 2023 12:29:36 pm
CG Politics : प्रधानमंत्री के बिलासपुर दौरे के लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में आकर झूठ परोसकर चले गए।
बोले- ट्रेनें क्या सिर्फ माल ढोने के लिए बनी है?
रायपुर। CG Politics : प्रधानमंत्री के बिलासपुर दौरे के लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में आकर झूठ परोसकर चले गए। प्रधानमंत्री ने बिलासपुर में दावा किया था कि दाना-दाना धान केंद्र सरकार खरीदती है। यदि ऐसा है तो प्रधानमंत्री फिर जगदलपुर के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले केंद्र सरकार इसका आदेश जारी करें। सीएम ने कहा, केंद्र सरकार ने धान खरीदी पर बोनस देने में प्रतिबंध लगा दिया है। अभी तक दो साल का बोनस बाकी है। मोदी सरकार बकाया बोनस देने का आदेश भी जारी कर दें। हम बोनस देने को तैयार है।