Chain Snatcher Arrested For Snatching Mobile – मोबाइल छीनने वालाे चेन स्नैचर को दबोचा

चोरी का मोबाइल बरामद

गलता गेट थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद किया हैं। डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि इस संबंध में परिवादी महेश चंद अग्रवाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह घर से सामान लेने जा रहा था। उसी दौरान एक व्यक्ति आया और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गया। बदमाश को उसने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एडिशनल डीसीपी सुनील प्रसाद शर्मा, एसीपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपी सोहिल खान (22) पुत्र रहीस न्यू कॉलोनी शांति कॉलोनी नाई की थड़ी आमेर का रहने वाला हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने अब तक कितनी वारदात की हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।