Entertainment
पिद्दू से कमरे में रहती थीं लारा दत्ता, उसी घर में दीया मिर्जा को दी पनाह

साल 2000 इंडियन ब्यूटी इंडस्ट्री के लिए एक बहुत खास साल था. इस साल भारत की 3 मॉडल इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने गई थीं और तीनों ही खिताब जीत कर देश लौटी थीं. लारा दत्ता, प्रियंका चोपड़ा और दीया मिर्जा साल 2000 में हुए मिस इंडिया कंटेस्ट की विनर्स थीं और तीनों ने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था.