Champions Trophy Final Weather Updates: बादलों का रहेगा जमावड़ा … IND vs NZ फाइनल में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानें मौसम का मिजाज

Last Updated:March 08, 2025, 21:13 IST
भारतीय क्रिकेट टीम इकलौती टीम है जिसने बिना कोई मैच हारे चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई है.भारत ने अभी तक बिना दबाक का क्रिकेट खेला है. टीम इंडिया फाइनल में भी रविवार को इसी तरह निर्भीक होकर खेलेगी. फाइनल म…और पढ़ें
भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल में आसमान में छाए रहेंगे बादल.
हाइलाइट्स
भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल में कैसा रहेगा दुबई का मौसम चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रविवार को खेला जाएगा दुबई क्रिकेट स्टेडियम में आसमान में छाए रहेंगे बादल
नई दिल्ली. भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल रविवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है.वहीं न्यूजीलैंड को लीग स्टेज में भारत से हार मिली है. टीम इंडिया ने 4 में से 3 मैचों में टारगेट चेज किया है जबकि एक मुकाबले में लक्ष्य का बचाव किया है. जिन मैचों में भारत ने चेज किया है उनमें विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का अहम रोल रहा है जिन्होंने अहम मौकों पर जिम्मेदारी वाली पारी खेलकर टीम को यादगार जीत दिलाई. दोनों टीमें दुबई में फाइनल खेलेंगी.यहां पर दोनों का इस टूर्नामेंट में एक बार आमना सामना हो चुका है. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं. मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. मैच के दौरान दुबई के आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है.
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 9 मार्च को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 से मैदान में उतरेंगी. मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक दुबई स्टेडियम के उपर रविवार को दोपहर के बाद आसमान में बादल छाए रहेंगे. बादल छाए रहने की 63 प्रतिशत संभावना है. हालांकि अच्छी बात ये है कि बादल छाए रहने के बावजूद बारिश की संभावना नहीं है. दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. शाम को तापमान गिरकर 26 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है. शाम को बादलों का जमावड़ा आसमान में 85 प्रतिशत का अनुमान है.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा लेंगे संन्यास? शुभमन गिल फाइनल से पहले बोले- कल मैच खत्म होने के बाद…
भारत को बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर से ज्यादा उम्मीद होगी वहीं गेंदबाजी में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती फाइनल में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. दूसरी ओर, कीवी टीम में विलियम्सन, रचिन रवींद्र बैटिंग में कोहराम मचा सकते हैं जबकि गेंदबाजी में मैट हेनरी और सैंटनर से सतर्क रहना होगा.
स्कॉडभारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लेथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 08, 2025, 21:11 IST
homecricket
आसमान में बादलों का रहेगा जमावड़ा, IND v NZ फाइनल में बारिश बनेगी विलेन?