Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया पर आफत बन कर टूटेगा अफगानिस्तान, सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका और बदले का दस्तूर भी

Last Updated:February 27, 2025, 20:13 IST
अभी इंग्लैंड को हराने की खुमारी उतरी भी नहीं थी कि अफगानिस्तान के सामने एक ऐसी टीम आ गई जिसको वो शिद्दत से हराना चाहते है. लाहौर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की लड़ाई कई मायनों में खास होने जा रही ह…और पढ़ें
अफगानिस्तान के तूफान को कैसे रोकेगा ऑस्ट्रेलिया ?
नई दिल्ली. 7 नवंबर 2023 की तारीख, मुंबई के वानखेड़े की वो तस्वीर ,और उस मैच की तासीर का दर्द लिए अफगानिस्तान आज भी क्रिकेट के मैदान पर उतर रही है. फर्क बस इतना है अब अफगान लड़ाके अनुभवी हो चुके है उनको नाजुक परिस्थिति से मैच निकालना आ गया है और वो ईट का जवाब पत्थर से दे रहे है और जो अधूरा काम वर्ल्ड कप 2023 में रह गया था वो अब पूरा करने के मूड में हैं.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इतिहास रचने के करीब है. वह पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब है. लेकिन अफगानिस्तान के लिए यह रास्ता आसान नहीं होगा. अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को लाहौर में मैच खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह 10वां मुकाबला होगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच अहम होने वाला है.
लाहौर की लड़ाई रोमांचक मोड़ पार आई
अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. लेकिन इसमें उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका ने यह मुकाबला 107 रनों से जीत लिया था.इस हार से पूरी अफगानिस्तान टीम बौखला गई और इसके बाद अफगानिस्तान ने कमबैक किया और इंग्लैंड को हराया. खेल के तीनों डिपार्टमेंट में अफगानी खिलाड़ी बीस साबित हुए.नतीजा ये कि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराने के बाद सेमीफाइनल की उम्मीद को जिंदा रखा है. अब अफगान टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. वो टीम जिसने 2023 में वो घाव दिया जिस पर मरहम लगाने का समय आ गया . 291 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 291 रन का लक्ष्य दिया और आस्ट्रेलिया के 91 रन पर 7 विकेट गिराने के बाद मैक्सवेल की आंधी में उड़ गया था अफगानिस्तान. इस बार बदले की बारी है और अफगान टीम की पूरी तैयारी है.
जो जीता उसका सेमीफाइनल पक्का
ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है और अब ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. इन दोनों ने टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं और एक-एक मैच रद्द हुए हैं. इन दोनों टीमों के पास 3-3 पॉइंट्स हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को अफगानिस्तान को हरा दिया तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं अगर अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की तो वह सेमीफाइनल में होगा. लिहाजा यह मुकाबला करो या मरो की तरह होगा.
ऑस्ट्रेलिया – अफगानिस्तान की टीम
ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, तनवीर सांघा
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, इकराम अलीखिल, नांगेयालिया खारोटे, नवीद जादरान
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 27, 2025, 20:13 IST
homecricket
लाहौर की लड़ाई में ऑस्ट्रेलिया पर आफत बन कर टूटेगा अफगानिस्तान