राइट टू हेल्थ बिल: गहलोत के मंत्री बोले- राजनीति कर रहे हैं आंदोलनकारी डॉक्टर, हड़ताल से बढ़ा मरीजों का दबाव
जयपुर. राइट टू हेल्थ RTH बिल के खिलाफ निजी डॉक्टर्स का प्रदेश स्तर पर आंदोलन लगातार जारी है. निजी अस्पतालों के बंद के चलते सरकारी अस्पतालों पर मरीजों का बोझ बढ़ गया है. इस बीच चिकित्सा मंत्री ने आंदोलनकारी चिकित्सकों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है तो निजी डॉक्टर्स ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है. डॉक्टर्स पर बल प्रयोग के विरोध में रेजिडेंट्स डॉक्टर्स भी विरोध में कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में मरीजों का दबाव बढ़ गया है. प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
रेजिडेंट्स के कार्य बहिष्कार के चलते सीनियर डॉक्टर्स ने मोर्चा संभाल रखा है, जबकी अस्पताल में जरूरी ऑपरेशन को प्राथमिकता दी जा रही है. रूटीन ऑपरेशन के लिए बाद की तारीख दी जा रही है. एसएमएस अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि हड़ताल के चलते मरीजों की संख्या कम है. उन्होंने बताया कि जरूरी ऑपरेशन किए जा रहे हैं. जिन सर्जरी की तुरंत जरूरत नहीं हैं, उसके लिए बाद का समय दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सीनियर डॉक्टर्स को तैनात किया गया है.
आपके शहर से (जयपुर)
चिकित्सा मंत्री ने किया निजी अस्पतालों में इलाज का दावा
डॉक्टर्स के आंदोलन को लेकर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने दावा किया कि प्रदेशभर में चिरंजीवी योजना से जुड़े सभी निजी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. जिन अस्पतालों को जमीन नि:शुल्क और रियायत दर पर दी गई है, वहां भी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्ट्राइक करने वाले डॉक्टर्स की सभी मांगें पहले ही मान ली गई थीं.
प्राइवेट मेडिकल कॉलेज भी बंद में होंगे शामिल
दूसरी ओर प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम्स सोसाइटी ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है. सोसाइटी के सचिव डॉ. विजय कपूर ने कहा कि अब प्राइवेट मेडिकल कॉलेज भी इस बंद में शामिल होंगे. राइट टू हेल्थ बिल के पास होने के बाद अब सरकार पीछे होने को तैयार नहीं है. इधर निजी अस्पताल भी अपनी हड़ताल वापस लेने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में मरीजों की दिक्कतें बढ़ना लाजमी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Doctors strike, Indian Medical Association, Jaipur news, Rajasthan news, SMS Hospital
FIRST PUBLISHED : March 24, 2023, 08:25 IST