दौसा में बवाल पर लगी लगाम, छावनी बना नांदरी गांव, 150 लोगों के खिलाफ 3 FIR दर्ज, जानें अपडेट
दौसा. दौसा जिले के नांदरी गांव में हुए बवाल के मामले में अब दोषियों पर एक्शन लिया जा रहा है. पुलिस ने चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं. वही 15 से अधिक संदिग्ध आरोपीयों को पुलिस ने डिटेन कर रखा है. गुरुवार की रात हुए इस बवाल के मामले में पुलिस ने कुल तीन एफआईआर दर्ज की है. इसमें पुलिस की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर करीब 15 नामजद सहित 100 से 150 अन्य लोगों के खिलाफ राज कार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकसान व पथराव की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
नांदरी में ग्रामीणों ने कुल चार मकानों में आग लगाई थी. तीन मकान एक लोकेशन पर थे और एक मकान दूसरी लोकेशन पर था. ऐसे में दोनों लोकेशन पर घटनाक्रम का समय भी अलग-अलग था. इसलिए मकान में आग लगाने के संबंध में दो अलग FIR दर्ज की गई है. इसमें करीब 35 लोगों को नामजद किया गया है. 100 से 150 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये FIR हत्या का प्रयास, लूट और आगजनी की धाराओं में दर्ज की गई है.
गर्भवती महिला से रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थीगौरतलब है कि मेहंदीपुर बालाजी थाना इलाके के नांदरी गांव में 6 माह की गर्भवती महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने जगराम मीणा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था. लेकिन ग्रामीण आरोपी जगराम मीणा के परिवार को सबक सिखाना चाहते थे. इसके कारण गुरुवार की शाम गांव में पंचायत हुई और इस पंचायत के बाद ग्रामीणों ने जगराम मीणा व उसके रिश्तेदारों व भाइयों के चार मकानों पर धावा बोल दिया.
ग्रामीणों ने सबकुछ तबाह कर दिया थाग्रामीणों ने उनके घरों पर तोड़फोड़ आग लगा दी थी. दीवारें और छतें भी तोड़ दी गई. घरेलू सामान को जलाकर नष्ट कर दिया गया. टीवी, फ्रिज, एसी और वाशिंग मशीन सहित अन्य सामान को तोड़फोड़ कर बाहर फेंक दिया गया. एक जुगाड़ और बाइक को भी जला दिया गया. घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पाया. बाद में नांदरी गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.
आरोपी के रिश्तेदार कर गए पलायनइस बवाल के बाद हत्या के आरोपी जगराम मीणा के चारों ही घरों में अब कोई भी सदस्य मौजूद नहीं है. शुक्रवार की दोपहर पुलिस की मौजूदगी में जगराम मीणा के परिजनों ने घर को संभाला. लेकिन घर में तोड़फोड़ अधिक होने के कारण वह अपनी मवेशियों और जरूरी सामान को लेकर रिश्तेदारों के यहां पलायन गए.
Tags: Crime News, Dausa news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 09:00 IST