चारु असोपा ने मुंबई छोड़ा, बीकानेर में नई शुरुआत की.

Last Updated:April 11, 2025, 16:19 IST
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने मुंबई छोड़कर बीकानेर शिफ्ट होने की पुष्टि की है. वह अपनी बेटी जियाना के साथ अपने पेरेंट्स के साथ रह रही हैं और ऑनलाइन कपड़े बेच रही हैं.
चारु असोपा अपनी बेटी जियाना के साथ पोज देते हुए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
हाइलाइट्स
चारु असोपा ने आर्थिक संकट के चलते मुंबई छोड़ी.चारु असोपा बीकानेर में अपने पेरेंट्स के साथ रह रही हैं.चारु असोपा ऑनलाइन कपड़े बेच रही हैं.
मुंबई. राजीव सेन की पूर्व पत्नी और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने हाल ही में कंफर्म किया कि उन्होंने मुंबई छोड़ दी है. वह अपनी बेटी जियाना के साथ अपने होमटाउन बीकानेर में शिफ्ट हो गई हैं. चारु ने डेली सोप्स से ब्रेक लेने के कंफर्म किया वह अपने पेरेंट्स के साथ रह रही हैं और ऑनलाइन कपड़े बेच रही हैं. चारु ने अपनी ट्रेन जर्नी की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं और जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत के बारे में लिखा. अब, उनकी लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
चारु असोपा ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने जीवन में बेहतर चीजों के लिए कुछ चीजों को पीछे छोड़ने पर विचार किया. चारु ने लिखा, “विश्वास करें कि कुछ चीजें बेहतर चीजों के होने के लिए खत्म होनी चाहिए.” ऐसा लगता है कि वह अपनी लाइफ के एक कठिन चैप्टर को बंद कर रही हैं और उज्जवल दिनों और एक नई शुरुआत की उम्मीद कर रही हैं.
चारु असोपा की इंस्टा स्टोरी.
चारु असोपा ने इससे पहले मुंबई छोड़ते समय अपनी ट्रेन जर्नी की दौरान की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अपनी बेटी जियाना के साथ पोज़ देती नजर आईं. उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “जीवन का नया अध्याय शुरू होता है,” उन्होंने एक लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा. फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, हालांकि, कुछ फैंस ने चिंता व्यक्त की और कहा कि वह टूट तो नहीं गई हैं.
ऑनलाइन साड़ियां बेच रहीं चारु असोपा
गुरुवार को, सुष्मिता सेन की पूर्व भाभी चारु असोपा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह सलवार कमीज और साड़ियां ऑनलाइन बेच रही थीं. कई लोगों ने उनको सपोर्ट किया, कुछ ने उनकी आर्थिक स्थिति पर सवाल उठाया. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में, चारु ने वित्तीय संकट के कारण मुंबई छोड़ने की पुष्टि की.
चारु असोपा का 2023 में हुआ था तलाक
चारु ने कहा था, “मैं अपने गृहनगर बीकानेर, राजस्थान में शिफ्ट हो गई हूं. मैंने फिलहाल मुंबई छोड़ दिया है और मैं अपने माता-पिता के साथ रह रही हूँ. जियाना और मुझे यहाँ आए हुए एक महीने से अधिक हो गया है,” उन्होंने कहा. उन्होंने आगे बताया कि मुंबई में रहना आसान नहीं है, और उनका महीने खर्च 1-1.5 लाख रुपये तक आता था, जो कमाना आसान नहीं है. बता दें, चारु की शादी सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से हुई थी. उन्होंने जून 2019 में शादी की और 2021 में बेटी जियाना का वेलकम किया. उन्होंने जून 2023 में तलाक ले लिया.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 11, 2025, 16:18 IST
homeentertainment
चारु ने आर्थिक संकट के चलते छोड़ी मुंबई, शिफ्ट होते ही लिखा क्रिप्टिक पोस्ट