ChatGPT is not a threat, just a challenge | चैटजीपीटी खतरा नहीं, महज चुनौती है
जयपुरPublished: Feb 13, 2023 10:36:32 pm
आप सर्च इंजन से तभी अलग हो सकेंगे, जब आपके पास कोई खास अनुभव या गुण होंगे।
चैटजीपीटी खतरा नहीं, महज चुनौती है
चैटजीपीटी से चुनौती मिलने के कुछ अन्य कारण भी हैं। जैसे अध्यापन, मीडिया समेत इस जैसे तमाम पेशों में एक बार जब लोगों को अवसर मिल जाता है तो वे अपने को समय के साथ डवलप करने के लिए कोई खास ट्रेनिंग नहीं लेते हैं। परिणाम यह होता है कि इनका ज्ञान भी केवल सर्च इंजन जैसे कि गूगल आधारित हो जाता है। चैटजीपीटी के परिणाम भी ऐसे ही ज्ञान पर आधारित हैं। आप गूगल से तभी अलग हो सकेंगे, जब आपके पास कोई खास अनुभव या गुण होंगे। हाल के कई अध्ययनों में देखा गया है कि इन पेशों से जुड़े अधिकांश लोग अपने पूरे कार्यकाल में किसी भी तरह का प्रशिक्षण नहीं लेते। सर्च इंजन से हटकर विषय विशेष की विशेषज्ञता, प्रशिक्षण और कौशल दरअसल वे मापदंड हैं जिनके जरिए एक प्रोफेशनल नवाचार की दिशा में विचार-विमर्श करता है और समाज को किसी समस्या का समाधान दे पाता है।