Chess champion R Praggnanandhaa told such a thing for his mother | शतरंज के चैंपियन ने मां के लिए बताई ऐसी बात, आपको भावुक कर देंगी

जयपुरPublished: Sep 05, 2023 01:09:31 am
-आर. प्रग्गनानंद (R Praggnanandhaa) ने बताया, मेरे हाव-भाव देखकर मां बता सकती है कि मेरी स्थिति कैसी है
मां नागलक्ष्मी के साथ आर. प्रग्गनानंद
मुझे बस इस लिए अच्छी बहार लगती है
कि ये भी माँ की तरह ख़ुशगवार लगती है
कोलकाता. शायर मुनव्वर राणा की ये पंक्तियां हाल ही विश्व शतरंज प्रतियोगिता (FIDE World Cup) के फाइनल तक पहुंचकर सुर्खियों में आए आर. प्रग्गनानंद पर फिट बैठती हैं। प्रग्गनानंद कहते हैं कि मेरी मां मेरे चेहरे के हाव-भाव और शारीरिक भाषा को पढकऱ बता सकती है कि बोर्ड पर मेरी स्थिति अच्छी है या खराब, जबकि वह शतरंज को ज्यादा पसंद नहीं करती। फाइनल में खेल के दौरान प्रग्गनानंद के पास खड़ी मां नागलक्ष्मी की फोटो भी वायरल हो रही है। कोलकाता में सोमवार को शतरंज प्रतियोगिता से पहले प्रग्गनानंद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मेरे कार्यक्रमों में उनका होना मेरे लिए और मेरी बहन के लिए सबसे बड़ा सपोर्ट रहता है। मां न केवल मेरी हर जरूरत का ध्यान रखती हैं, बल्कि मेरे लिए भावनात्मक समर्थन का भी स्रोत हैं। मैं बयां नहीं कर सकता ही वह मेरे लिए कितनी अहमियत रखती हैं।