cheteshwar pujara and mohammad rizwan debut for sussex county | एक टीम में साथ खेलते नजर आएंगे भारत-पाक के ये दोनों बल्लेबाज, जानें क्या है माजरा
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता से हर कोई वाकिफ है। जब भी इन दो टीमों के बीच मैच होता है तो करोड़ों प्रशंसक इसके गवाह बनते हैं। लेकिन अब भारत और पाकिस्तान के दो बल्लेबाज एक ही टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। यहां हम बात कर रहे हैं भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा व पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान की।
जयपुर
Published: April 15, 2022 12:28:07 am
नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अब साथ में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। हाल में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर हुए पुजारा इन दिनों इंग्लैंड में हैं और काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। पुजारा और रिजवान दोनों ने गुरुवार को ससेक्स टीम के लिए पदार्पण किया है। दोनों ही बल्लेबाज अंतिम एकादश का हिस्सा हैं।

एक टीम में साथ खेलते नजर आएंगे भारत-पाक के ये दोनों बल्लेबाज, जानें क्या है माजरा
ससेक्स व डर्बीशर मैच के लिए किया पदार्पण
काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-2 में ससेक्स और डर्बीशर के बीच खेले जा रहे मैच से दोनों ने काउंटी पदार्पण किया। ससेक्स क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पुजारा और रिजवान की साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा गया है कि यह दोनों आज के मैच में पदार्पण कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार था। तमाम क्रिकेट प्रशंसक रिजवान और पुजारा को साथ बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं।
नंबर चार व पांच पर करेंगे बल्लेबाजी
पुजारा नंबर चार पर, जबकि रिजवान नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे, ऐसे में प्रशंसकों का दोनों को साथ बल्लेबाजी करते हुए देखने का सपना जल्द पूरा हो सकता है। पहले दिन डर्बीशर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। पहले दिन स्टंप्स तक डर्बीशर नेे 2 विकेट खोकर 327 रन बना लिए थे।
फॉर्म में वापसी का प्रयास कर रहे हैं पुजारा
पुजारा इन दिनों फॉर्म में वापसी का प्रयास कर रहे हैं। लगातार खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। पुजारा अब तक 95 टेस्ट मैचों में 43.87 के औसत से 6713 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 18 शतक व 32 अर्धशतक लगाए हैं।
अगली खबर