Chhapra hooch tragedy Case 126 arrested Thana Prabhari Chowkidar suspended | जहरीली शराब मामले में थाना प्रभारी और चौकीदार निलंबित, अब तक 126 गिरफ्तार
नई दिल्लीPublished: Dec 15, 2022 04:16:47 pm
बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा अनुमंडल के मशरख थाना एवं इसुआपुर थाना क्षेत्रों में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से करीब 40 लोगों की मौत हो गई है। जिला प्रशासन ने इस मामले में सख्त ऐक्शन लिया। और मशरख थाना प्रभारी और चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
जहरीली शराब मामले में थाना प्रभारी और चौकीदार निलंबित, अब तक 126 गिरफ्तार
बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा अनुमंडल के मशरख थाना एवं इसुआपुर थाना क्षेत्रों में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से कम से कम 40 लोगों की मौत के मामले में मशरख थाना प्रभारी और चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इस मामले में पूरे जिले में अभियान चलाया गया, जिसके तहत अब तक 126 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि, मढौरा अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संदिग्ध स्थिति में मृत्यु होने की घटना के बाद मशरख थाना व इसुआपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। उन्होंने बताया कि त्वरित अनुसंधान एवं गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में 3 पुलिस उपाधीक्षक सहित कुल 31 पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है।