‘छावा’ ने किया बजट से 5 गुना ज्यादा कलेक्शन, दुनियाभर में बज रहा फिल्म का डंका, 21 दिनों में हुई अंधाधुंध कमाई

Last Updated:March 07, 2025, 17:59 IST
Chhaava Worldwide Box Office Day 21: विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. यह मूवी अब तक लागत से 5 गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है. ‘छावा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 670 करोड़ से ज्य…और पढ़ें
साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई ‘छावा’.
हाइलाइट्स
‘छावा’ ने 21 दिनों में 674.91 करोड़ की कमाई की.भारत में 500 करोड़ क्लब के करीब पहुंची फिल्म.’छावा’ अब तक बजट से 5 गुना ज्यादा कमा चुकी है.
नई दिल्ली. विक्की कौशल की ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. देश ही नहीं, विदेशों में भी ‘छावा’ दनादन नोट छाप रही है. भारत में जहां फिल्म 500 करोड़ क्लब के करीब पहुंच चुकी है. वहीं, वर्ल्डवाइड 700 कोरड़ क्लब की तरफ तेजी से भाग रही है. जानिए अब तक विक्की कौशल की ‘छावा’ ने दुनियाभर में कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ की रिलीज को 3 हफ्ते पूरे हो चुके हैं. वैसे अब यह सिंगल डिजिट में कमाई कर रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा बरकरार है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छावा’ दुनियाभर में अब तक 674.91 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.