Entertainment
Chhotu Pandey Died: भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर छोटू पांडे समेत चार कलाकारों की हुई दर्दनाक मौत | Four bhojpuri stars name chhotu pandey died in road accident

9 लोगो की गई जान
मशहूर भोजपुरी अभिनेता व गायक छोटू पांडे और अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव (Simran Shrivastava) नौ लोगों की टीम के साथ मांगलिक कार्यक्रम में गाने के लिए यूपी जा रहे थे।स्कॉर्पियो का हाल ऐसा हो गया कि वह पहचान में ही नहीं आ रही थी। किसी तरह कड़ी मशक्कत कर स्कॉर्पियो में फंसे लाशों को बाहर निकाला गया। नेशनल हाईवे पर हुआ ये हादसा इतना भीषण था कि सभी नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी में सवार नौ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।