जालोर में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरः मधुमेह, रक्तचाप, कैंसर जैसी कई बीमारियों की होगी जांच, आप भी उठा सकते हैं लाभ
जालोर: मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन जारी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं नागरिकों के द्वार तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इससे न केवल बीमारियों की रोकथाम संभव होगी, बल्कि जटिलताओं को भी कम किया जा सकेगा. जरूरत पड़ने पर मरीजों को बेहतर उपचार के लिए उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया जाएगा.
इन ग्राम पंचायतों में लगे शिविर
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भजनलाल विश्नोई ने बताया कि मंगलवार को जिले की कई ग्राम पंचायतों जैसे राजीकावास (जसवंतपुरा), पावटा (आहोर), दासपां (भीनमाल), सियाणा (जालोर) और केशवना (सायला) में आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए गए. इन शिविरों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों का परीक्षण और उपचार किया गया.
30 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए मधुमेह, रक्तचाप, सामान्य कैंसर, नेत्र जांच एवं उपचार, दंत रोग, कुष्ठ रोग, कुपोषण और टीबी रोग की स्क्रीनिंग की गई. निक्षय पोषण योजना के तहत वंचित लाभार्थियों की बैंक जानकारी को पोर्टल में अपडेट करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई. साथ ही, परिवार कल्याण और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया.
आज इन स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर….
डॉ. विश्नोई ने बताया कि 18 दिसंबर, बुधवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर आयोजित किए जाएंगे. 1.सीएचसी जसवंतपुरा,2. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उम्मेदपुर (आहोर),3. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धानसा (भीनमाल),4. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांथू (जालोर),5. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालवाड़ा (सायला)
इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और नागरिकों को जागरूक बनाना है, ताकि हर व्यक्ति स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सके.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 13:51 IST