मुख्यमंत्री भजनलाल ने आम आदमी की तरह लोगों के साथ किया प्रात: भ्रमण-चाय की ली चुस्की : सेन्ट्रल पार्क में बांधे परिंडे, स्टेच्यु सर्कल पर खिलाया पंरिदों को दाना बोलें- गर्मी में बेजुबानों का भी रखे ध्यान

निराला समाज टीम जयपुर।
मुख्यमंत्री आवास से निकल कर आम आदमी बने मुख्यमंत्री भजलाल शर्मा
स्वर्ण जयंती पार्क (सेन्ट्रल पार्क) में पक्षियों के लिए परिंडे बांधते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

सीएम भजनलाल शर्मा ने आज एक बार फिर साधारण आदमी की तरह आमजन के साथ सेन्ट्रल पार्क में मॉर्निंग वॉक की। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने पार्क में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे। इससे पहले सवाई जयसिंह सर्कल पर कबूतरों को दाना डाला। मूुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी एक बड़ी समस्या बन जाती हैं।इसके निदान के लिए आम आदमी को मानवता धर्म निभाते हुए आगे रहना चाहिए।
सेन्ट्रल पार्क में मुख्यमंत्री भजनलाल के साथ सेल्फी लेते हुए आमजन

उन्होंने मौके पर मौजदू लोगों से कहा कि हर व्यक्ति अपने घर, आसपास में पार्क और पेड़ों पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे। अपनी आमदनी में से इनके लिए एक प्रतिशत हिस्सा ऐसे कार्यों के लिए सुनिश्चित करते हुए गर्मी के मौसम में बेजूबान जानवरों और पक्षियों का ध्यान रखे इससे बड़ा कोई पुनित कार्य और धर्म दूसरा नहीं है।
प्रात:भ्रमण से बेहतर चर्चा कहा हो सकती है

दरअसल, दो दिन पहले मुख्यमंत्री भजनलाल ने पार्टी की संगठनात्मक बैठक ली थी। बैठक में सीएम ने सेवा ही संगठन के माध्यम से पक्षियों के लिए परिन्डे ,आमजन हेतू प्याऊ एवं गर्मी से राहत देने के लिए विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम तेज करने के लिए निर्देश दिये थे।
सीएम भजनलाल ने सवाई मानसिंह हाइवे (चौड़ा रास्ता) में साहू टी स्टॉल पर आमजन के साथ चाय पर चर्चा भी की।

सीएम ने की चाय पर चर्चा
मॉर्निंग वॉक के बाद सीएम भजनलाल शर्मा वॉल सिटी में चाैड़ा रास्ता में साहू टी-स्टॉल पर पहुंचे। यहां उन्होंने आमजन के साथ चाय की चुस्की लेते हुए चर्चा भी की और सीएम भजनलाल ने चाय का ऑनलाइन पेमेंट भी किया।
सार्वजनिक रूप से कुल्लड से चाय की चुस्की का मजा ही कुछ ओर हैं

इस मौके पर सीएम के साथ गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, प्रदेश महामंत्री भंवर बगड़ी, नगर निगम ग्रेटर के पार्षद और भवन निर्माण् समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीमाली, पूर्व पार्षद कुलवंत सिह एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद रहे।