Rajasthan
नागा साधु का अनोखा प्रण! 9 दिन नौतपा में आग के बीच करेंगे कठोर तपस्या

जालोर जिले के भीनमाल के स्थानीय क्षेमकरी माताजी तलहटी के पास हनुमान भाखरी के पीछे महाकालेश्वर धाम परिसर में इन दिनों भीषण गर्मी में एक नागा साधु अग्निस्नान में लिप्त हैं. झुलसाती धूप और आग के घेरे के बीच यह तपस्या पूरे नौतपा तक चलेगी.