Chief Minister Bhajanlal Sharma fiercely attacked the opposition in the Assembly. | Rajasthan News : सदन में पहली बार बोले सीएम भजनलाल, पिछली सरकार को बताया-प्रीपेड, जितना डालो उतना ही काम करती थी

जयपुरPublished: Jan 31, 2024 07:34:02 am
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने विपक्ष के पर्ची की सरकार के आरोपों पर कहा कि यह सरकार पर्ची की न खर्ची की, धरती पुत्रों की है। पिछली कांग्रेस सरकार में तो भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया था।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने विपक्ष के पर्ची की सरकार के आरोपों पर कहा कि यह सरकार पर्ची की न खर्ची की, धरती पुत्रों की है। पिछली कांग्रेस सरकार में तो भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया था। आम आदमी का काम सेवा-पानी और खर्ची लिए बिना नहीं हुआ। मोबाइल की तरह प्रीपेड सेवा शुरू हो गई थी, जितना डालो (खर्ची) उतना ही काम होगा। अब भ्रष्टाचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा, जो उनकी सिफारिश करेगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री सदन में पहली बार बोले। वे राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब दे रहे थे। करीब सवा दो घंटे के जवाब में उन्होंने विपक्ष को घेरने के साथ कई घोषणाएं कीं और पिछली सरकार पर आर्थिक कुप्रबंधन, महंगी बिजली व कोयला खरीद के आरोप लगाए।