प्रतुल मुखोपाध्याय का निधन: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया शोक

Last Updated:February 15, 2025, 19:21 IST
Pratul Mukhopadhyay Death: सिंगर प्रतुल मुखोपाध्याय का शनिवार 15 फरवरी को निधन हो गया. उन्होंने कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे. वे 82 साल के थे.
प्रतुल मुखोपाध्याय 82 साल के थे.
हाइलाइट्स
प्रतुल मुखोपाध्याय का 82 वर्ष की आयु में निधन.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगर के निधन पर जताया दुख.प्रतुल मुखोपाध्याय का जन्म 25 जून 1942 को बारीसाल में हुआ था.
नई दिल्ली: सिंगर प्रतुल मुखोपाध्याय को तबीयत बिगड़ने के बाद कुछ दिन पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगर के इलाज के लिए सभी बंदोबस्त किए थे. वे उनके स्वास्थ्य की जानकारी पाने के लिए अस्पताल पहुंची थीं. हालांकि, लंबे समय से अस्पताल में भर्ती मुखोपाध्याय के स्वास्थ्य में सुधार नहीं था और शनिवार सुबह 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
82 साल के प्रतुल मुखोपाध्याय का उस दिन निधन हुआ, जिस दिन दो अन्य हस्तियों संध्या मुखोपाध्याय और बप्पी लाहिड़ी की पुण्यतिथि है. संध्या मुखोपाध्याय और बप्पी लाहिड़ी का निधन 15 फरवरी 2022 में हुआ था. सिंगर का जन्म 25 जून 1942 को तत्कालीन बंगाल के बारीसाल में हुआ था, जो अब बांग्लादेश का हिस्सा है. उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे.
12 साल से गाने लगे थे सिंगरविभाजन के बाद प्रतुल का परिवार पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चिनसुरा चला गया था, जहां सिंगर ने अपना बचपन बिताया. बहुत छोटी उम्र से ही उनमें संगीत के लिए लगाव देखा गया. जब वह सिर्फ 12 साल के थे, तब उन्होंने मंगलाचरण चट्टोपाध्याय के एक लोकगीत की धुन तैयार की थी. ‘अमी बांग्लाई गान गाई’ (मैं बंगाली में गाता हूं) जैसे गीतों में बंगाली भाषा के प्रति उनका जुनून साफ दिखाई देता है. लोक संगीत के प्रति उनका जुनून ‘अमी धान कटार गान गाई’ जैसे गीतों में भी दिखाई देता है.
मुख्यमंत्री ने जताया दुखमुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक संदेश में मुखोपाध्याय के निधन पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने सिंगर से अस्पताल में मुलाकात की थी, जहां उन्हें कुछ दिन पहले भर्ती कराया गया था. उनका निधन पश्चिम बंगाल के संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं प्रतुल मुखोपाध्याय के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं.’
First Published :
February 15, 2025, 19:21 IST
homeentertainment
मशहूर सिंगर का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया दुख, 82 साल में ली अंतिम सांस