Rajasthan
Chikungunya Infection Boosts Risk of Deadly Heart, Kidney Issues | सिर्फ बुखार ही नहीं! चिकनगुनिया बढ़ा सकता है दिल-किडनी रोगों से मृत्यु का खतरा!

जयपुरPublished: Feb 14, 2024 05:17:32 pm
हाल ही में हुए शोध के अनुसार, चिकनगुनिया से संक्रमित व्यक्ति को संक्रमण के तीन महीने बाद तक भी दिल और किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारियों से मरने का खतरा अधिक रहता है। यह शोध ‘द लैंसेट इन्फेक्शियस डिजीज’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
Chikungunya Infection Boosts Risk of Deadly Heart, Kidney Issues
हाल ही में हुए शोध के अनुसार, चिकनगुनिया (Chikungunya) से संक्रमित व्यक्ति को संक्रमण के तीन महीने बाद तक भी दिल और किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारियों से मरने का खतरा अधिक रहता है। यह शोध ‘द लैंसेट इन्फेक्शियस डिजीज’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।