15 अगस्त को स्कूल गए बच्चे घर लौटे आज, मां-बाप के फूले हाथ-पांव, बारिश बनी वजह

कोठपुतलीः राजस्थान के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. आलम यह है कि सड़कें स्वीमिंग पूल बन गई हैं और नदी-तालाब पानी से लबालब भरे हुए हैं. इन सबके बीच स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी वजह से 16 अगस्त को कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं जिले के फागी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब क्षेत्र में मासी नदी की रपट पर पानी का बहाव तेज हो गया. इसके कारण समेलियां स्थित दो दर्जन से अधिक बच्चे स्कूल में फंस गए.
बता दें कि फागी इलाके में बारिश का दौर जारी है. क्षेत्र में हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है और मुसीबत का कारण बन रही है. क्षेत्र में मासी नदी की रपट पर पानी की आवक तेज होने की वजह से समेलियां स्थित 2 दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे स्कूल में ही फंस गए. बाद में स्कूली बच्चों को पास की ढाणी में ठहराया गया. मामला समेलिया स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है.
यहां 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह का अयोजन था. समारोह में हिस्सा लेने के लिए स्कूली बच्चे और स्टाफ स्कूल पहुंचा था. इस दौरान यहां तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद आसपास के गांवों के बच्चों को ट्रैक्टर व अन्य साधनों से घर भिजवा दिया. लेकिन 2 गांवों के बच्चे मासी नदी की रपट पर तेज बहाव की वजह से घर नहीं जा सके. इसके चलते बच्चों के लिए स्कूल में ही भोजन पानी की व्यवस्था की गई.
बाद में एहतियात के तौर पर स्कूली बच्चों को पास की ढाणी में ठहराया गया. स्कूल स्टाफ ने इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों, प्रशासन और बच्चों के परिजनों को दी. हैरानी की बात यह है कि सूचना के बाद भी प्रशासन की ओर से बच्चो को घर पहुंचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए.
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 09:19 IST