उदयपुर में बीडीएस छात्रा ने की आत्महत्या, छात्रों में आक्रोश, सुसाइट नोट में कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप

Last Updated:July 26, 2025, 09:37 IST
Udiapur Medical College Student Sucide News: उदयपुर के पैसिफिक डेंटल कॉलेज की छात्रा श्वेता सिंह ने हॉस्टल में आत्महत्या कर कर ली है. सुसाइड नोट में कॉलेज स्टाफ पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाया है. छात्रों ने…और पढ़ेंउदयपुर डेंटल कॉलेज में छात्रा ने की आत्महत्या
हाइलाइट्स
उदयपुर के डेंटल कॉलेज में छात्रा ने की आत्महत्याडेंटल कॉलेज प्रशासन पर टॉर्चर करने के लगाए आराेपसुसाइड नोट में कॉलेज प्रशासन की खामियों को किया उजागरउदयपुर. राजस्थान के उदयपुर स्थित भीलों का बेदला स्थित पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में संचालित डेंटल कॉलेज की फाइनल ईयर बीडीएस छात्रा श्वेता सिंह (25) ने गुरुवार रात आत्महत्या कर ली. रात करीब 11 बजे उसकी रूममेट हॉस्टल के कमरे में पहुंची तो श्वेता फंदे पर लटकी मिली. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कमरे से मिले सुसाइड नोट में श्वेता ने कॉलेज स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए. उसने लिखा कि स्टाफ समय पर परीक्षाएं नहीं करवाता, मनमाने ढंग से छात्रों को फेल करता है और पैसे न देने वाले छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है.
श्वेता के सुसाइड नोट ने कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. उसने नोट में दो स्टाफ सदस्यों, नैनी मैम और भगवत सर, का नाम लेते हुए कहा कि वे छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. उसने लिखा, “जो पैसा नहीं देता, उसका खून पीते रहते हैं.” श्वेता ने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन जानबूझकर परीक्षाओं में देरी करता है, जिससे छात्रों का डिग्री पूरा करने का समय बढ़ जाता है. उसने लिखा, “हमारे बैच के कई साथी इंटर्न बन चुके हैं, लेकिन हम अभी भी फाइनल ईयर में अटके हैं.”
कॉलेज गेट बंदकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
हादसे के बाद शुक्रवार सुबह पैसिफिक डेंटल कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने कैंपस में धरना शुरू कर दिया. गुस्साए छात्रों ने कॉलेज का मुख्य गेट बंद कर दिया और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि श्वेता की आत्महत्या कॉलेज प्रशासन की लगातार उपेक्षा और मानसिक दबाव का परिणाम है.
मृतक छात्रा श्वेता सिंह जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थी. उसके पिता जम्मू-कश्मीर पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं और श्वेता उनकी इकलौती बेटी थी. इस घटना ने परिवार पर गहरा आघात पहुंचाया है. पुलिस ने बताया कि श्वेता के पिता के उदयपुर पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. सुखेर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कॉलेज प्रशासन से जवाब मांगा है. पैसिफिक ग्रुप के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने छात्रों की शिकायतों को गंभीरता से लेने की बात कही. उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में नामित दो स्टाफ सदस्यों, नैनी मैम और भगवत सर, को निलंबित कर दिया गया है. दोनों पर टोर्चर करने और अटेंडेंस के नाम पर वसूली करने का आरेप लगा था. अग्रवाल ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी.
Location :
Udaipur,Rajasthan
homerajasthan
उदयपुर में बीडीएस छात्रा ने की आत्महत्या, कॉलेज प्रशासन पर टॉर्चर के आरोप