Amanjot Kaur grand mother heart attack Women World cup 2025: अमनजोत कौर की दादी की मौत? वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

Last Updated:November 05, 2025, 07:53 IST
Amanjot Kaur grandmother death rumours: अमनजोत कौर ने उन तमाम अफवाहों का खंडन किया है, जिसमें ये कहा जा रहा था कि हार्ट अटैक से महिला क्रिकेटर की दादी का निधन हो चुका है. महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद अमनजोत ने साफ किया कि उनकी दादी बिलकुल सही-सलामत है. अमनजोत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है.
अमनजोत कौर ने दादी की मौत की खबरों को झूठा बताया
नई दिल्ली: अगर फाइनल में अमनजोत कौर साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वॉल्वार्ट का वो कैच नहीं पकड़ पाती तो भारत शायद ही वर्ल्ड कप जीत पाता. बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहीं लॉरा शांत-संयमित और जुझारू नजर आ रहीं थीं. वह 101 रन बना चुकीं थीं और धीरे-धीरे अपनी टीम को जीत की ओर बढ़ा रहीं थीं तभी अमनजोत कौर ने लॉरा के उछाले कैच को पकड़ने में पूरी ताकत लगा दी. गिरते पड़ते उन्होंने साउथ अफ्रीकी कप्तान को कैच कर लिया. क्रिकेट पंडितों ने कहा ये कैच नहीं मैच था.
भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद अमनजोत के पिता ने अपने परिवार में आई एक इमरजेंसी के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान अमनजोत की दादी को दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन परिवार ने इस ऑलराउंडर को इसकी सूचना नहीं दी ताकि वह विश्व कप पर ध्यान केंद्रित कर सकें.
अमनजोत कौर इंस्टाग्राम स्टोरी
अमनजोत के पिता भूपिंदर सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘मेरी माँ भगवंती उस दिन से अमनजोत की ताकत रही हैं जब से उसने मोहाली में हमारे फेज 5 स्थित घर के पास सड़क पर और पार्क में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. जब मैं बालोंगी में अपनी बढ़ईगीरी की दुकान पर होता था तो वह घर के बाहर या पार्क में बैठकर अमनजोत को लड़कों और अन्य लड़कियों के साथ खेलते हुए देखने का ध्यान रखती थीं.’
इस कमेंट के बाद यह झूठी खबर फैलने लगी कि अमनजोत की दादी का निधन हो गया है. भारतीय क्रिकेटर ने तुरंत इन अफवाहों का खंडन किया. अमनजोत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘बस इतना बताना चाहता था कि मेरी दादी ठीक हैं और उनकी सेहत अच्छी है. कृपया ऑनलाइन फैल रही किसी भी झूठी जानकारी पर विश्वास न करें और न ही उसे फैलाएं. उन सभी का शुक्रिया, जिन्होंने परवाह और चिंता के साथ संपर्क किया. मेरा 90 के दशक का बच्चा बिल्कुल ठीक है.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 05, 2025, 07:53 IST
homecricket
अमनजोत कौर की दादी की मौत? WC जीतने के बाद महिला क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी



