17 मई से 23 जून बच्चों की रहेगी मौज, सरकारी प्राइवेट सभी स्कूल रहेंगे बंद – हिंदी
Summer Vocation: राजस्थान के स्कूलों में 17 मई से समर वेकेशन रहेगा. प्रदेश के सरकारी प्राइवेट सभी स्कूल 23 जून तक बंद रहेंगे. प्रदेश सरकार के वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक समर वेकेशन के दौरान स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा. प्रदेश सरकार के वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 17 मई से 23 जून तक अवकाश रहेगा. इस अवधि में समर वेकेशन कैंप का आयोजन भी किया जाएगा.
राजस्थान यूनिवर्सिटी में आवेदन शुरूराजस्थान यूनिवर्सिटी में यूपी पीजी की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ये आवेदन यूजी के दूसरे सेमेस्टर व पीजी के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए शुरू किए गए हैं. बता दें कि 8 मई तक सामान्य शुल्क के साथ आवेदन किए जा सकेंगे. 8 मई के बाद 11 मई तक लेट फीस के साथ आवेदन जमा होंगे.
एमबीए में आवेदन की डेट बढ़ीराजस्थान यूनिवर्सिटी ने एमबीए में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. यूनिवर्सिटी की ओर से एमबीए में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन का समय बढ़ा दिया गया है. एमबीए में एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थी 2 जून तक ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकेंगे. एमबीए के लिए पीआईएम मैट 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने होगे.
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 12:35 IST