Entertainment
मजबूत कहानी, सॉलिड क्लाइमैक्स… बजट 20 करोड़, लेकिन कमाई धुआंधार… OTT पर आते ही टॉप ट्रेंड करने लगी फिल्म
02
दरअसल, इस मलयालम फिल्म का नाम ‘मंजुम्मेल बॉयज’. यह एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, जो चिदंबरम द्वारा लिखित और निर्देशित है. इसका निर्माण परावा फिल्म्स के तहत सौबिन शाहिर, बाबू शाहिर और शॉन एंटनी द्वारा किया गया है. फिल्म में कलाकारों की टोली है, जिसमें सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस, गणपति एस. पोडुवल, लाल जूनियर, दीपक परम्बोल, अभिराम राधाकृष्णन, अरुण कुरियन, खालिद रहमान और शेबिन बेन्सन शामिल हैं.