World
China doctor punches 82 year old patient during surgery | चीन के डॉक्टर ने 82 साल की मरीज़ को सर्जरी के दौरान मारे घूंसे, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ सस्पेंड
नई दिल्लीPublished: Dec 27, 2023 12:27:31 pm
China’s Doctor Shameful Act: चीन में हाल ही में एक डॉक्टर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। क्या है वो करतूत? आइए जानते हैं।
Chinese doctor punches patient
सोशल मीडिया के इस दौर में कब कौनसा वीडियो वायरल हो जाए, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। कई वीडियो सही वजह से वायरल होते हैं, पर कई वीडियो ऐसे भी होते हैं जिनमें की गई गलत हरकत की वजह से वायरल हो जाते हैं। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हो रहा है। यह वीडियो चीन का है जिसमें एक डॉक्टर शर्मनाक करतूत करता हुआ दिखाई दे रहा है।